डीएम अल्मोड़ा ने की विद्यालयों में रमसा व सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा

 

(विकास गर्ग)

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि रूपान्तरण कार्यक्रम के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों में तेजी लाई जाय। कलैक्ट्रेट में वीसी के माध्यम से उन्होंने विभिन्न विकास खण्डों के खण्ड/उप शिक्षाधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये कि धनराशि आवंटित करने के वावजूद कई विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। जिस पर उन्होंने अधिकारियों से यथाशीध्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को विद्यालयों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व कार्य समय से पूर्ण हो इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विकास खण्डों में 02 से 03 विद्यालय को रूपान्तरित किये जाने का प्रस्ताव भेजा जाय जिसमें तत्काल धनराशि जारी कर दी जायेगी। 

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि रूपान्तरण कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालयों में भौतिक संसाधन उपलब्ध करने के लिये सीएसआर फण्ड से गेल, ओएनजीसी संस्थाएं आगे आ रही है इसलिये इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाय। उन्होंने कहा कि आपदा मद के अन्तर्गत भी विद्यालयों में निर्माण कार्य किये जाने जिसका प्रस्ताव आपदा प्रबन्धन कार्यालय को भेज दें।

बैठक में उन्होंने विद्यालयों में रमसा व सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत हो निर्माण कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यदायी संस्थाओं ग्रामीण निर्माण विभाग व पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम रानीखेत के अधिकारियों को निेर्देश दिये कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उसे तत्काल विभाग को हस्तान्तरित कर दें। निर्माण कार्याें में गुणवत्ता के साथ-साथ समय से निर्माण कार्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालय हेतु धनराशि की आवश्यकता हो वहां जिला योजना के माध्यम से डिमंाड की जाय। उन्होंने इस दौरान आपदा में जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की सूची तैयार करते हुये उनके प्रस्ताव भी आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध कराये।।

बैठक मे उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद, जिला शिक्षाधिकारी राय साहब यादव, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, समस्त खण्ड/उपशिक्षाधिकारी, समन्वयक रूपान्तरण विद्या कर्नाटक, विनोद राठौर आदि उपस्थित थे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *