भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा की पहल,मिठाइयों की दुकान रक्षाबंधन तक शनिवार व रविवार में भी खुलेगी

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून । भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा से कुछ रोज पहले हलवाई समिति देहरादून के बैनर तले कुछ व्यापारियों ने मुलाकात की और अपनी समस्या बताई।

समिति के प्रधान आनन्द स्वरूप गुप्ता ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा को बताया इस वर्ष रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार सोमवार 3 अगस्त 2020 को है त्योहारों पर मिठाई की बिक्री तीन-चार दिन पहले से शुरू हो जाती है राखी से पूर्व शनिवार 1अगस्त एवं रविवार 2 अगस्त को होगा हमें मिठाई को बनाने व कच्चे माल की बुकिंग 15 दिन पहले करनी पड़ती है।

 

 

 

वर्तमान वर्तमान परिस्थितियों में हमारा मिठाई कारोबार करने वाले व्यापारियों दुविधा में है त्यौहार में माल तैयार करें या ना करें वर्षा ऋतु में दूध एवं मावे से बनने वाली मिठाइयों की सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है शनिवार एवं रविवार हमारे व्यवसाय को बंदी में रखने से हमारी मिठाई खराब हो जाती हैं जिससे हमें काफी आर्थिक नुकसान होता है। उन्होंने कहा हलवाई उद्योग को शनिवार एवं रविवार को बंदी से मुक्त कराया जाए। जिससे उन्हें व्यापार करने में आर्थिक नुकसान ना हो उन्होंने कहा वह त्योहार पर मिठाइयों को आदेश के उपरांत तैयार करेगे जिससे मिठाइयां खराब ना हो।

इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष वर्मा ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुवे मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जिसमें हलवाई समिति अध्यक्ष आनंद स्वरूप गुप्ता की बात को सहानुभूति पूर्ण लेने के लिए निवेदन किया था।

 

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनीष वर्मा के अनुरोध के बाद तीज और रक्षा बंधन के मद्देनजर आने वाले  दोनों शनिवार व रविवार को प्रदेश के सभी मिष्ठान भंडार को खोले जाने की दी अनुमति ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *