भवन कर जमा ना करने वाले 10000 लोगों को किया निगम ने चिन्हित,अब होगी जुर्माने की कार्यवाही

भवन कर जमा ना करने वाले 10000 लोगों को किया निगम ने चिन्हित,अब होगी जुर्माने की कार्यवाही – नगर निगम देहरादून

(विकास गर्ग)

देहरादून।वर्तमान में नगर निगम देहरादून सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों का भवनकर स्वकर निर्धारण प्रपत्र के माध्यम से जमा कराया जा रहा है किन्तु कतिपय सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनों का स्वकर निर्धारण प्रपत्र वर्तमान तक नगर निगम कार्यालय में जमा नही कराया गया है। नगर निगम द्वारा वर्तमान तक 08 वार्डो में कुल 9433 ऐसे भवन चिन्ह्नित किए गए है जिनके द्वारा वर्तमान तक अपने भवनकर सम्बन्धी विवरण नगर निगम कार्यालय में जमा नही कराए गया है। नगर निगम द्वारा अन्य वार्डों में भी भवन चिन्हित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है

भवन कर अनुभाग नगर निगम देहरादून द्वारा ऐसे भवनों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा साफ्टवेयर के माध्यम सें एस0एम0एस0 भी प्रेषित किए जा रहे है। ऐसी सम्पत्तियों के स्वामियों को अपना स्वकरनिर्धारण प्रपत्र भरे जाने हेतु अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है उसके उपरान्त ऐसी सम्पत्तियों की सूचना शून्य मानते हुए चार गुना तक जुर्माने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

नगर आयुक्त देहरादून मनुज गोयल द्वारा बताया गया की नगर निगम द्वारा सम्पत्तियों का भवनकर व स्वकर निर्धारण प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है। नए भवनकर दाताओं द्वारा अब अपनी सम्पत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन भरने के उपरान्त भवनकर का बिल भी प्राप्त किया जा सकता है। सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनकर के बिल को ऑनलाइन घर बैठकर देखते हुए अपने देयकों का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग तथा क्यू आर कोड से भुगतान किया जा सकता है तथा यदि अन्य कार्य से नगर निगम में पहुचनें पर पी0ओ0एस0 के माध्यम से भी भवनकर का भुगतान किया जा सकेगा, भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी।

सम्पत्ति स्वामी/अध्यासी अपने स्वकर निर्धारण का विवरण तथा भवनकर nagarnigamdehradun.comपर जमा कर सकते है ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18tv@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *