उत्तराखण्ड़ एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक सम्पन

(विकास गर्ग)

बागेश्वर । जनपद में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड़ एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबध में महाप्रबंधक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर जनपद में उद्योग स्थापित करने हेतु 05 लोंगो द्वारा ऑनलार्इन आवेदन किये गये हैं, जिसमें सांर्इ मार्इन एण्ड मिनरल मनोज कुमार साह, केशर सिंह, योगेन्द्र सिंह हरडिया, भोला नाथ सुरकालीगॉव, रूद्राक्ष होटल जगदीश चन्द्र पाठक भिटालगॉव, मै0 शिव शक्ति मार्इन एण्ड मिनरलस् पंकज कुमार धपोला, सुंदर सिंह धपोला, पवन सिंह, हेमा गोस्वामी ग्राम विलारी भतौरा, बागेश्वर एवं गोपाल राम मण्डलसेरा, जय मॉ काली मिनरल हरीश चन्द्र काण्डपाल, कैलाश चन्द्र भट्ट गॉव बजिना पोस्ट काण्डा के आवेदन पत्र पोर्टल पर दर्ज किये गये, जिसमें उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूषण नियत्रण बोर्ड, उत्तराखंड अग्नि शमन विभाग, उत्तराखंड पॉवर कारर्पोरेशन, जल संस्थान, तथा जिला विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी सैद्धान्तिक संस्तुति ऑनलार्इन प्रदान की गयी है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी 05 आवेदनों को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उद्यम एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत जो भी प्रस्ताव/आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन पर सभी विभाग अपने स्तर से जो भी कार्यवाही एवं परीक्षण किया जाना है उसका ठीक प्रकार से परीक्षण करते हुए संबधित प्रस्तावों पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति समय सीमा के अंतर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रस्ताव पर किसी प्रकार की कोर्इ समस्या एवं मानक के अनुरूप नही पाया जाता है तो इस संबध में अपनी टिप्पणी अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण कर्इ लोंग बाहरी राज्यों से भी अपने जनपद में आयें हैं ऐसे लोंग जो अपना स्वरोजगार करना चाहते हैं ऐसे लोंगो को शासन द्वारा चालायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोंगो को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी, अग्नि शमन अधिकारी महेश चन्द्र, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानंद पाण्डे, लीड बैंक से एन.आर. जोहरी, राज्य आयकर विभाग से कुशल सिंह रौतेला सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *