(इमरान खान)
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र में लगातार किए जा रहे नालों की सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।रामनगर हाईवे पर किए जा रहे नाले सफाई कार्यों का जायजा लेते हुए मेयर गौरव गोयल ने सफाई कर्मियों को आदेश दिया कि नालों की सफाई तह तक जाकर बेहतर से बेहतर सफाई की जाए तथा नालों में ऊपर तक जमी सिल्ट को निकाल कर बाहर किया जाए।
इससे बरसात के पानी को तुरंत निकलने में आसानी होगी तथा नालों की सफाई गहराई तक होने पर बरसात का पानी अधिक समय तक लोगों की परेशानी का कारण नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से नालों की सफाई का कार्य कई महीनों से लगातार किया जा रहा है,इससे नगर वासियों को बड़ी राहत मिली है।पानी लोगों के घरों एवं मार्गो में चौबीस घंटों ना भरा रहकर आधे घंटे में बाहर निकल गया है।
उन्होंने कहा कि नालों की सफाई तथा जल निकासी का कार्य किसी भी कीमत पर धीमा नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर प्रेमसागर पुरी, गौरव मेंहदीरत्ता,आलोक सैनी,नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही