पीएनबी बैंक के एटीएम पर सेंधमारी,बजा अलार्म,फिर क्या हुआ, पढिये ये खबर

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीती रात कुछ बदमाशों ने एक बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए उसपर सेंधमारी का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात ननूरखेड़ा में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़कर के ले जाने का प्रयास किया गया। हालांकि अलार्म बजने की वजह से बदमाश कामयाब नहीं हो पाए।

घटना रायपुर थाना क्षेत्र की है। देर रात बदमाश एक एटीएम में घुस गए। उन्होंने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन अचानक अलार्म बजने लगे। अलार्म सुनकर बदमाश घबरा गए। वह एटीएम को ऐसे ही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस एटीएम की फुटेज की जांच कर रही है।

साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया अभी तक ये पता नही चला कि कितने लोग शामिल थे। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ही कीच पता चल पाएगा। फिलहाल टीम को जांच में लगाया है।

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *