नगर आयुक्त के निर्देश, सभी चिकित्सालयों,स्कूल, काॅलेजों के प्रबन्धक करायें अपने परिसर की पूर्ण सफाई

देहरादून । डेंगू की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू की रोकथाम करने के प्रति नगर आयुक्त श्री मनुज गोयल एक्शन मोड में है। नगर निगम द्वारा लगातार घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं निर्माणाधीन भवनों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा को नष्ट करने के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण में पाया गया कि कई स्कूल/काॅलेजों एवं अस्पतालों द्वारा लापरवाही बरती गयी जिससे वहाँ डेंगू का लार्वा पनपता हुआ पाया गया।

इसी क्रम में आज नगर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह शहर के सभी अस्पतालों (सरकारी/निजी) एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शहर के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों को अपने स्तर से अपने-अपने परिसरों में साफ-सफाई रखने एवं डेंगू लार्वा पनपने के श्रोतों को एकत्रित न होने दें।

नगर निगम की टीमों द्वारा शहर में कई हाॅस्पिटल एवं नवनिर्मित निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं घरों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा नष्ट करते हुये चालानी कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *