(संवाददाता News Express18)
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह के आह्वान पर सभी पदाधिकारियों को सूचित किया गया की रौनीजा गांव के पास एक पैट्रोल पंप पर नकली तेल बेचा जा रहा है। जिसके कारण गाड़ियों में कमी आ जाती है ।
इसलिए सभी सुबह 10 बजे पदाधिकारी गांव रौनीजा के निकट पैट्रोल पंप पर पहुंचे।
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह के आह्वान पर सभी बिल्कुल सही 10 बजे भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता चपरगढ पैट्रोल पंप पर पहुंचे तो पैट्रोल पंप के मैनेजर ने अवगत कराया कि गलती से डीजल के टेंक में पैट्रोल खाली हो गया और फिर डीजल और पेट्रोल मिक्स हो गया जिसमें कुछ तेल बिक्री भी हो गया। परंतु जैसे ही संज्ञान में आया हमने तेल बेचना बंद कर दिया।और टेंकर खाली करवा कर वापिस कंपनी को भेज दिया।जो तेल हमसे उस दौरान बेचा गया वह हमारी गलती थी जो अनजाने में हुई।
इस कार्रवाई से सभी में हर्ष का विषय रहा क्योंकि लड़ाई छोटी हो या बड़ी लेकिन जब उस पर जीत हासिल की जाती है तो उस खुशी का अलग ही महत्व बन जाता है।