वक्फ सम्पति की बंदरबाट,120 बी,420 जैसी गम्भीर धाराओं में असद हक्कानी सहित 9 पर मुकदमा दर्ज

(संवाददाता News Express18)

सहारनपुर। वक्फ सम्पति की बंदरबाट क़ो लेकर वक्फ के माफिया अब्दुल वहाब और जुनैद, असद हक्कानी सहित 9 के विरुद्घ मुकदमा हुआ दर्ज, इस बार कोर्ट के आदेशों के बाद छावड़ी निवासी साजिद द्वारा रामपुर मनिहारान मे कराया है मुकदमा, जामा मस्जिद के सामने इसी चर्चित करोड़ो की संपत्ति को लेकर साजिद के खिलाफ कोतवाली मंडी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, आखिर कब रुकेगी यह बन्दर बांट और वक्फ को लेकर मुकद्दमे मुकद्दमे का खेल।

पुनः हक्कानी के साथ मिलकर अब्दुल वहाब और जुनैद का करोड़ो की वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द करने का खेल आया सामने, आखिर कब रुकेगी यह लूट?

वक्फ बोर्ड की करोडो रुपयों की सम्पति के बंदरबाट क़ो लेकर मुकदमो का खेल रुकने का नाम नहीं रहा है, वक्फ के चर्चित सौदागर अब्दुल वहाब और जुनैद वक्फ नज़ीर हसन के अध्यक्ष असद हक्कानी के साथ हर बार चर्चाओ में आ जाते है। इस बार मुकदमे के मुख्य चेहरे भी यही अब्दुल वहाब, जुनैद है, इस बार वक्फ की करोडो रुपयों की जमीन हड़पने को लेकर थाना रामपुर मनिहारान में कोर्ट के आदेशों के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है दर्ज। जबकि पूर्व में कोतवाली नगर में भी इसी मामले को लेकर एक मुकदमा सलीम की तहरीर पर 420, 406, 504, 506 धाराओं के अंतर्गत अल्पसंख्यक अधिकारी के यहां कार्यरत संविदा कर्मी अहतेश्याम, मज़ाहिर उलूम के जिम्मेदार वक्फ नाज़िर हसन के मौलाना असद हक्कानी ओर सचिव जुनैद ओर अब्दुल वहाब, उसके एनआरआई रिश्तेदार हसीब, पूर्व प्रधान तैयब के विरुद्ध हुआ था जिसमे आरोप पत्र तय होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

वही इस प्रकरण को लेकर एक सत्ताधारी भाजपा नेता के यहां तथा असद हक्कानी के प्रतिष्ठान पर बैठक भी हुई थी, लेकिन अब वही पुनः छावड़ी निवासी साजिद द्वारा जामा मस्जिद के सामने की नवनिर्मित दुकानों को अपना बताते हुए कोर्ट के आदेशों के बाद रामपुर मनिहारान मे फिर से एक मुकदमा धारा 420,467,468,471,406,506,120बी जैसी संगीन धाराओं में वक्फ माफिया अब्दुल वहाब और जुनैद, असद हक्कानी, नोशाद, हसीब, जमशेद, रियाज़,मौलवी साजिद काशिफ व एक अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया है। जबकि इन्ही दुकानों के फर्जी कागज़ तैयार करने के मामले में इस मुकदमे के वादी छावड़ी निवासी साजिद के खिलाफ भी विगत दिनों जामा मस्जिद के समीप मौलाना असद हक्कनी द्वारा कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इस बार साजिद द्वारा रामपुर मनिहारान थाने में कोर्ट के आदेशों के बाद मुकदमा दर्ज कराकर एक बार फिर वक्फ बोर्ड की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने की चर्चाओं क़ो ताज़ा कर दिया है, सूत्रों की माने तो एक बार फिर रामपुर मनिहारान के रहने वाले अब्दुल वहाब, जुनैद ओर असद हक्कानी वक्फ सम्पति की लूट में एक माफिया के रूप में प्रमुख चेहरा उभर कर सामने आये है। जबकि वहाब के एनआरआई भाई और असद हक्कानी का विदेश नेटवर्क भी चर्चाओ में है, वही अब इन लोगो मे वक्फ बोर्ड की करोड़ो की सम्पत्ति की बन्दर बांट के बाद विदेश भागने की भी सम्भावनाये है जिसके चलते इन सबके पासपोर्ट जब्त होने चाहिए, वही अब करोड़ो की वक्फ सम्पत्ति की लूट को लेकर अब्दुल वहाब और जुनैद पर रोक लगाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *