शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार नगर निगम की टीमों के द्वारा किया जा रहा है औचक निरीक्षण

(संवाददाता News Express18)

देहरादून। जिला अधिकारी एवं नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो का सफाई व्यवस्था को लेकर अप नगर आयुक्त एवं नियुक्त अन्य टीमों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया निरीक्षक पर कई स्थानों पर कूड़ा पाये जाने एवं सही समय पर d2d वाहनों का न पहुंचने पर कंपनी के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।

धामवाला gvp पॉइंट पर सही समय पर कूड़ा ना उठने एवं D2D बहन न जाने पर एकॉन वाटर ग्रेस कंपनी पर 25000 का चालान किया गया, तथा पाम सिटी gvp point कुमार न उठाने पर एव दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने तथा कूड़ा एकत्रित होने पर सनलाइट कंपनी के विरुद्ध 10000 का चालान किया गया।

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार नगर निगम की टीमों के द्वारा औचक निरीक्षण तथा कंपनी एवं पीएमसी को कार्य प्रणाली में सुधार करने के निर्देश एवं सुझाव भी दिए जा रहे हैं कंपनियों के द्वारा निर्देशों का पालन न करने की दशा में आगे भी लगातार चालानी कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *