चोरी घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 05-11-2024 को वादी श्री शिवम तोमर पुत्र श्री बिजेन्द्र सिह तोमर निवासी 42 व्योमप्रस्थ फेज-1 जीएमएस रोड जनपद देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 05-11-2024 को वादी अपनी पत्नी के साथ अपने वाहन सं0: यू0के0-07-एफए-6828 (एक्सयूवी कार) से रिलायन्स स्टोर जीएमएस रोड गया था, जहाँ पर वादी अपनी कार पार्क कर रिलायन्स स्टोर के अन्दर सामान खरीदने लगा। कुछ देर बाद एक व्यक्ति द्वारा स्टोर के अन्दर आकर उन्हें बताया कि उनकी गाडी की के पीछे एक गाडी फसी है जिसे निकालना है तथा उनसे उनकी गाडी की चाबी मांगी । वादी द्वारा उक्त व्यक्ति को रिलायन्स स्टोर का कर्मचारी समझकर उसे कार की चाबी दे दी।

कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति स्टोर के अन्दर आकर वादी को उनकी गाडी की चाबी वापस कर वहाँ से चला गया। खरीददारी के बाद वादी जब अपनी कार के पास वापस आये तो गाडी के अन्दर से उनका एक बैग गायब था, जिसके अन्दर उनके द्वारा ज्वैलरी व अन्य सामान रखा हुआ था। उक्त तहरीर पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-695/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। साथ ही फुटेजों से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से मुखबिरों को अवगत कराते हुए जानकारी एकत्रित की गई। दिनांक: 06-11-2024 को पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पीडब्लूडी ऑफिस के सामने से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर चैकिंग हेतु रोका गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम सूरज गुरूंग पुत्र स्व0 दिनेश गुरूंग नि0 ग्राम गिदरासु पो0ओ0 कल्जीखाल थाना पौडी जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी: सेमवाल जी का मकान लेन0न0 26 रोचीपुरा थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 31 वर्ष बताया गया।

अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से एक भूरे रंग के बैग में पुलिस टीम को ज्वैलरी व अन्य सामाग्री बरामद हुई। बरामद ज्वैलरी व अन्य सामान के सम्बन्ध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बैग को दिनांक: 05-11-24 को रिलायन्स स्टोर के बाहर पार्किंग में खडी एक कार से चोरी करना बताया गया। बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिसे मां0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का कार्य करता है। दिनांक: 05-11-24 को चोरी के इरादे से रिलायन्स स्टोर की पार्किंग में गया था। इस दौरान उसके द्वारा वहां खडी गाडियों को खोलने का प्रयास भी किया गया पर सारी गाडियां लॉक थी। इसी दौरान वादी की गाडी पार्किंग में आई जिसे अभियुक्त द्वारा पार्क करवाने में उसकी सहायता की गई। इस दौरान अभियुक्त को एहसास हुआ कि वादी उसे रिलायन्स स्टोर की पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी समझ रहा है। वादी के अन्दर जाने के बाद अभियुक्त द्वारा उनकी गाडी में एक बैग रखा हुआ देखा तथा गाडी हटवाने के बहाने अन्दर जाकर वादी से उसकी गाडी की चाबी लेकर उसमें से बैग चोरी कर लिया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

सूरज गुरूंग पुत्र स्व0 दिनेश गुरूंग नि0 ग्राम गिदरासु पो0ओ0 कल्जीखाल, थाना पौडी, जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल:- सेमवाल जी का मकान, लेन0न0 26, रोचीपुरा थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 31 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1- चोरी गयी ज्वैलरी अनुमानित कीमत 05 लाख रू0
2- एक ब्राउन कलर का चमडे का बैग
3- बैग में रखे कपडे व अन्य सामान।

पुलिस टीम

1- उ०नि० प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार
2- उ०नि० महावीर सिह
3- कानि० राहुल कुमार
4- कानि० प्रवीण कुमार
5- कानि० राज दीप मलिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *