उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 411 मामले,दून क्षेत्र में 4 कन्टेंनमेंट जोन घोषित

(विकास गर्ग)

देहरादून । कोरोना अपडेट उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 411 नए मामले आए सामने. प्रदेश में 13636 पहुंचा आंकडा

स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड में 411 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 13636 हो गयी है।

अल्मोड़ा 0 प्राइवेट लैब 02
बागेश्वर 01
चमोली 09
चम्पावत 0 प्राइवेट लैब 02
देहरादून 66 प्राइवेट लैब 21
हरिद्वार 23 प्राइवेट लैब 92
नैनीताल 46 प्राइवेट लैब 01
पौड़ी गढ़वाल 06
टिहरी गढ़वाल 01 प्राइवेट लैब 16
उधमसिंह नगर 59 प्राइवेट लैब 66

वहीं प्रदेश में अभी तक 9433 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक भी हो चुके है


देहरादून । जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजेश्वरी पुरम वार्ड नंबर 95 नत्थनपुर जोगीवाला, सुरभि इनक्लेव कैनाल रोड जाखन, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कान्हरवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खाण्ड-2 रायवाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्त्यिों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजेश्वरी पुरम वार्ड नम्बर-95 नत्थनपुर जोगीवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में अनिल शर्मा का भवन, पश्चिम दिशा में शिवनन्दन नेगी का भवन, उत्तर दिशा में सड़क तथा दक्षिण दिशा में विष्णु प्रसाद भट्ट का भवन अवस्थित है, सुरभि इनक्लेव कैनाल रोड जाखन का वह हिस्सा, जिसके पूरब दिशा में दिनेश सिंघल का भवन, पश्चित दिशा में जसंवत सिंह बिष्ट का भवन, उत्तर दिशा में खाली प्लाट तथा दक्षिण दिशा में सड़क आम रास्ता अवस्थित है, तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न0-3 कान्हरवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में थानों सड़क मार्ग, पश्चिम दिशा में कृषि भूमि मनीष रावत, उत्तर दिशा में कृषि भूमि मनीष रावत पश्चिम दिशा में 6 फीट चैड़ा सम्पर्क मार्ग तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खाण्ड-2 रायवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में खाली कृषि भूमि तत्तपश्चात सेना विभाग रायवाला पश्चिम दिशा में ग्रामीण सड़क, उत्तर दिशा में विद्युत पोल खाली भूमि व जसवन्त का मकान, दक्षिण दिशा में शैलेन्द्र नेगी की दुकान व मकान अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।


जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 235 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 10 मोबाईल वैन के माध्यम से 114 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों में 55 ली0 दूध विक्रय किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 236 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है।

जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 248 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 299 व्यक्ति गये। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 2299 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 29549 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 35 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काॅल पास हेतु प्राप्त हुई।


जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 35 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 718 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 1073 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।


कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 59 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत आतिथि तक 1187 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया जा चुका है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 481 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों जनपद के विकासखण्ड डोईवाला, रायपुर, सहसपुर एवं विकासनगर में में कुल 75452 व्यक्तियों का सर्विेलांस किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 5473 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 55337 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकोंध्कार्मिको हेतु 375 एन-95, 2100 ट्रिपल लेयर मास्क, 250 वीटीएम वायल, 146 सेनिटाइजर, 725 सर्जिकल गलब्स, 2500 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *