उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आज फिर 400 पार, पढ़िए यह खबर

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटों के दौरान  483  लोगों की जांच में कोरोना संक्रमणकी पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शनिवार शाम तक की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को स्वस्थ होने पर 345 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज  किया गया। जबकि कोरोना संक्रमित  3 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 14566 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 4296 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित  10021 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 195 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत  हो चुकी है।

प्रदेश में शनिवार को 7891 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि कुल 6952 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। अभी 13837 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। शनिवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 02, चमोली में 04, चम्पावत में 01, देहरादून में 82, हरिद्वार जिले में 133, नैनीताल में 97, पौड़ी में 03, पिथौरागढ़ में 05, रूद्रप्रयाग में 12, टिहरी में 03, ऊधमसिंहनगर में 81 व उत्तरकाशी में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल जिलेवार संख्या इस प्रकार है-1.अल्मोड़ा – 4192.बागेश्वर – 1963.चमोली – 2324.चंपावत- 2385.देहरादून- 29196.हरिद्वार- 35557.नैनीताल- 21368.पौड़ी गढ़वाल- 3749.पिथौरागढ़- 22610.रुद्रप्रयाग –  16611.टिहरी गढ़वाल- 82712.उधमसिंह नगर – 270613.उत्तरकाशी -572

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *