देहरादून। मंत्रिपरिषद विस्तार करना है या नहीं, करना है तो किन मंत्रियों को बनाए रखना है, किन नए चेहरों को शरीक करना है, ये सारे फैसले करने की ज़िम्मेदारी बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी ने रविवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर छोड़ दी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बैठक के बाद ये भी कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीमार हो जाने के कारण ये फैसला लटका हुआ है। पार्टी विधायक महेश नेगी को यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस का सहयोग करने के लिए सख्ती से कहा गया है।
बीजापुर गेस्ट हाउस में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), प्रदेश प्रभारी श्याम जाजु, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अ जय कुमार और सांसद अजय भट्ट व तीरथ सिंह रावत भी अध्यक्ष भगत के साथ मंत्रणा में शामिल हुए। मुद्दे तो कई थे, लेकिन अहम ये था कि मंत्रिपरिषद विस्तार पर क्या नजरिया या फैसला निकल के आएगा।
भगत ने इस पर कहा, `मुख्यमंत्री जब उचित समझेंगे, तब मंत्रिपरिषद के विस्तार पर फैसला करेंगे। उनको ही ये तय करना है कि कब वे ये फैसला करेंगे या करेंगे भी या नहीं। ये पूरी तरह से उनका विशेषाधिकार है’। ये बात अलग है कि उन्होंने ये भी कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार पर पहले भी तैयारी पूरी हो चुकी थी। आज भी पूरी है। गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से इस बारे में बातचीत के लिए वक्त मिलने का इंतजार है। उनके अस्वस्थ होने के कारण ये अहम फैसला लटका हुआ है।
बैठक में कोविड-19 से संघर्ष में पार्टी की भूमिका और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के बाबत भी विचार विमर्श किया गया। इस पर भी चर्चा हुई कि भगत के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में क्या परिवर्तन आया या फिर क्या काम हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के लिए उनके स्तर पर जो भी मुमकिन होगा, वह किया जाएगा। बैठक में कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्द्धन के मुद्दे पर तय हुआ कि हर जिले में जिलाध्यक्ष की अगुवाई में 5 लोगों की समिति गठित की जाएगी।
कमेटी कार्यकर्ताओं और अफसरों के बीच पुल का काम करेगी और उनकी समस्याओं को दूर करने की ज़िम्मेदारी निभाएगी। कमेटी ये सुनिश्चित करेगी कि कोई कार्यकर्ता ये न कहे कि DM-SP या अन्य अफसर उनकी वाजिब बातों को नहीं सुन रहे। भगत ने सेक्स स्कैंडल में फंसे द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनको हिदायत दी गई है कि कानूनी कार्रवाई के लिए जो भी सहयोग उनसे मांगा जा रहा है, वह पुलिस को दिया जाए।
उनको और तीन अन्य विधायकों देशराज कर्णवाल, प्रणव सिंह चैंपियन और पूरन फर्त्याल को कल पेशी पर विभिन्न मामलों में तलब किया है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही