(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । बीजेपी से निष्कासित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का निष्कासन रद्द कर दिया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है।_ आपको याद होगा पिछले साल हरिद्वार के खानपुर से एक विधायक का तमंचा लेकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था और अब एक बार फिर वह बीजेपी में वापसी कर सकते हैं। बीजेपी ने चैंपियन को पार्टी से निकालने का फैसला तब लिया था जब उनका शराब के नशे में धुत एक दो नहीं बल्कि 3-3 तमंचों के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। वीडियो में चैंपियन शराब और कबाब के साथ हथियारों का ऐसा हिसाब किताब बताते हुए नजर आए थे कि बड़े-बड़े तीसमारखां भी ऐसा हिसाब किताब जानकर हैरान रह जाएं।
वीडियो में साफ दिख रहा था कि हथियारों की नुमाइश करते-करते प्रणव सिंह चैंपियन ने एक रिवॉल्वर मुंह में थाम ली और इसी अंदाज़ में वीडियो बनवाते रहे। इसके बाद नेताजी ने एक हाथ में एक साथ 3-3 रिवॉल्वर थाम ली और सीना ठोंक कर ऐलान कर दिया कि कोई ऐसा करके दिखाए तो हम उसे उस्ताद मानें।
अब सब कुछ भूल कर अब बीजेपी इस विधायक को फिर से पार्टी में लेने को तैयार हो गई है। उत्तराखंड बीजेपी की कोर कमेटी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पार्टी में वापसी को लेकर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की कई मुलाकातें हो चुकी हैं। इसके बाद ही तय हुआ है कि अब प्रणव सिंह चैंपियन की घर वापसी कर दी जाए।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही