बांदा में फिर फूटा कोरोना बम,60 संक्रमित मिले,स्टाफ नर्सों की बेहद कमी

  • जिला स्तरीय स्वास्थ समिति कब करेगी भर्ती!
  • शासन तीन करोड़ रुपये कर चुकी है आवंटित!

(विनोद मिश्रा)

बांदा। जनपद बांदा में कोरोना का कहर जारी है ,लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है।क्ल से आज तक बांदा शहर और ग्रामीण इलाकों में 60 नए संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है।दूसरी ओर चिंतनीय बात यह है कि जिले में डाक्टरों, नर्सों के अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ की बेहद कमी है ।

इस समस्या को दूर करने के लिये शासन ऩे संविदा पर नियुक्तियों के लिये प्रथम किस्त के रूप में तीन करोड़ रुपये एक पखवारे पूर्व ही आवंटित कर चुकी है, लेकिन चयन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई जिसे शीघ्र शुरू कर देना चाहिये। कोरोना के प्रकोप की हालत यह है की संक्रमण धीरे-धीरे शहर के लगभग हर इलाके में फैल चुका है। सदर कोतवाली को भी चपेट में ले लिया है। संक्रमित मिले मरीजों में 10 महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल है।


इस बारे में जानकारी देते हुए चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि जिले में संक्रमित मिले सभी नए मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है और संक्रमित पाए गए नए इलाकों में सेनिटाईजेशन का काम कराया जा रहा है। आज संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा चिल्ला क्षेत्र में मरीज पाए गए हैं इनमें चिल्ला में पांच ,सादीमदनपुर और लोमर में में दो-दो मरीज शामिल है।
इसी तरह बबेरू में भी आधा दर्जन मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा अतर्रा में इतने ही मरीज संक्रमित मिले हैं। वही शहर के केवटरा, छोटी बाजार, निजामी टेंट हाउस गुलर नाका कोतवाली परिसर और कोतवाली के पास मुचियाना व सुकुल कुआं में भी संक्रमित मरीज पाए गए हैं।


वही राजकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस में भी एक किशोर संक्रमित मिला है जबकि कोतवाली रोड में एक बच्ची संक्रमित पाई गई है चिल्ला क्षेत्र में एक प्रधान भी पाजिटिव पाया गया है। नए- मरीज मिलने से जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 616 पहुंच गई है। इनमें से 425 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी भी लगभग डेढ़ सौसे अधिक मरीज सक्रिय बताए जा रहे हैं।नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा ने बताया की कोरोना संक्रमण के लिये हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *