नही चढ़ रही परवान,आत्मनिर्भर योजना,क्या है मामला,पढिये ये खबर

स्ट्रीट वेंडर योजना के हाल बेहाल।
बैंकों में फाइलें लंबित, नहीं है रुचि।

(विनोद मिश्रा)
बांदा। आत्म निर्भर बनाने की सरकार की तमाम योजनायें सिर्फ ककहरा पढ़ रहीं हैं! इसी का उदाहरण है, फुटपाथी दुकानदारों को रियायती दर पर कर्ज देकर आत्मनिर्भर बनाने की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर स्वनिधि योजना । स्थिति यह है की यह योजना बुंदेलखंड में परवान नहीं चढ़ पा रही ।

वर्तमान हालत यह है की इस महत्वताकांछी योजना लागू होने के तीन माह होने जा रहे हैं इसके बाद भी बुन्देलखंड के सातों जिलों बांदा, चित्रकूट, हमीर पुर, महोबा, जालौन, ललितपुरऔर झांसी सातों जिलों में मात्र 379 दुकानदार ही इस योजना के लाभार्थी हो पाए हैं।
बैंक भी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे। स्थानीय निकायों से बैंकों को 2799 ऋण आवेदन भेजे जा चुके हैं। अब तक मात्र 379 को ही ऋण मिला है। यह मात्र 13 प्रतिशत है, जबकि बुंदेलखंड में पटरी दुकानदारों की संख्या तकरीबन 50 हजार है।

सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजी रोटी कमाने वालों का धंधा लॉकडाउन में बंद हो गया था। उन्हें आर्थिक संकट से उबारने के लिए जून में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई थी। योजना के तहत रोड पटरी के दुकानदारों को स्थानीय निकाय के माध्यम से बैंक द्वारा बिना गारंटी 10 हजार रुपये ऋण देने का प्रावधान है।
स्थानीय निकायों ने ऐसे दुकानदारों का सर्वे किया है।

फिलहाल बुंदेलखंड में इनका आंकड़ा 50 हजार से अधिक उभरकर आया है। निकायों ने अब तक बुंदेलखंड के सातों जिलों में 2799 ऋण आवेदन बैंकों को भेज दिए हैं। बैंकों ने अब तक सिर्फ 379 आवेदनों पर ही ऋण स्वीकृत किया है।
स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपये तक का ऋण दिये जाने का प्रावधान है। दुकानदार को इसकी वापसी एक वर्ष के अंदर करनी है। कोई किस्तें निर्धारित नहीं हैं। बैंक ब्याज दर के अनुसार लाभार्थी को 7 फीसदी ब्याज देना होगा। शेष ब्याज सरकार देगी। कर्ज अदायगी समय से करने वाले दुकानदार दोबारा भी कर्ज ले सकेगा। योजना का नोडल/समन्वयक परियोजना विभाग (डूडा) को बनाया गया है।

बुंदेलखंड में स्वनिधि के आवेदन और स्वीकृति की स्थिति को देखें तो बांदा में 321 05
चित्रकूट 152 12, हमीरपुर 142 ,महोबा 158 13,जालौन 454 104, झांसी 1035 146 ललितपुर 537 99 यानी कुल योग 2799 379 है।
स्टेट मिशन प्रबंध निदेशक डाक्टर कमाल का दावा है की जून से शुरू हुई स्वनिधि योजना में तेजी से काम हो रहा है। बुंदेलखंड में एक साल में 20 हजार से अधिक रोड पटरी दुकानदारों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *