(विकास गर्ग)
रुड़की । शहीद चंद्रशेखर प्रतिमा का लंबे समय से चला आ रहा विवाद आज मेयर गौरव गोयल द्वारा भूमि पूजन के साथ समाप्त हो गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति स्थापना राजनीतिक मुद्दा नहीं था,बल्कि यह नगर वासियों की राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम देशप्रेम से जुड़ा मामला था।उन्होंने कहा कि नगर की जनता की भावनाओं के अनुरूप आज मंगलवार के दिन शहीद चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके स्मरण स्थल को सुंदर और भव्य रूप में पुनः स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया।
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि चुनाव पूर्व उन्होंने नगर की जनता से वादा किया था कि शहीद चंद्रशेखर का शहीद स्थल सुंदर एवं भव्य रूप में विकसित किया जाएगा,जिसके फलस्वरूप आज उन्होंने शुभलग्न निकलवा कर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति करके शासन व प्रशासन को भ्रमित कर रहे थे,जिससे शहीद स्थल का कार्य बाधित था।
मेयर गौरव गोयल ने कहा नगर निगम की ओर से ऐसा ऐतिहासिक शहीद स्थल विकसित किया जाएगा,जिसे नगर की जनता याद रखेगी और शहीद चंद्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी मिलेगा।इस अवसर पर पार्षद शक्ति राणा व वीरेंद्र गुप्ता,जेपी शर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,सुनील साहनी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष,शोभित गौतम, विभोर अग्रवाल,अनुराग कौशिक,टोनी गंगाभक्त, आदेश सैनी,आलोक सैनी, राहुल कश्यप,अनुराग कौशिक,सार्थक गोयल, नीरज अग्रवाल,विनीत पूरी, शिवम अग्रवाल,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।पंडित जगदीश पैन्यूली,पंडित राजकुमार शर्मा व पंडित राजेश पराशर अनंत द्वारा चतुर्दशी पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पुनः स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कराया गया।भूमि पूजन से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)