प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला कमाण्डेंट होमगार्ड के प्रशिक्षण का ऑनलाइन उद्घाटन

 

(विकास गर्ग)

देहरादून। अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला कमाण्डेंट होमगार्ड के आधार भूत प्रशिक्षण का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।

प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा उनके पुलिस विभाग में आगमन का स्वागत किया गया। प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग की वर्तमान परिस्थितियों एवं वर्तमान सामाजिक समस्याओं में पुलिस की भूमिका को रेखांकित करते हुए भविष्य के लिए तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया।

अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रशिक्षुओं एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अधिकारियों को COVID-19 के दृष्टिगत सावधान रहने तथा इस सम्बन्ध में केन्द्र व राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत शासनादेश एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रशिक्षुओं को शारीरिक दक्षता, व्यायाम एवं अन्तःकक्ष प्रशिक्षण में सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 बैच के 18 पुलिस उपाधीक्षक एवं 2 कमाण्डेन्ट होमगार्ड द्वारा 31 मई 2020 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आधारभूत प्रशिक्षण हेतु अपना आगमन कराया गया, जहां 14 दिन की क्वारन्टीन अवधि पूर्ण करने के पश्चात आज से उनका प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है।

प्रशिक्षुओं में से 13 पुरुष तथा 7 महिला अधिकारी है, जिसमें 18 प्रशिक्षु बीटेक, 2 स्नाकोत्तर एवं 15 ऐसे प्रशिक्षु है जिन्होने पुलिस विभाग में आने से पूर्व अन्य विभाग में अपनी सेवाएं दी है।

इस अवसर पर अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

 

 

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *