मूल्यानुगत मीडिया अधिकरण समिति के कार्यो को डिजिटल प्लेटफार्म देकर ग्लोबल स्तर पर विस्तार किया जायेगा

देहरादून । मूल्यानुगत मीडिया अधिकरण समिति के कार्यो को डिजिटल प्लेटफार्म देकर ग्लोबल स्तर पर विस्तार किया जायेगा। डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रकाशन कार्य, मीटिंग, मैग्जीन, इत्यादि गतिविधियों को संचालित करके, पत्रकारिता को मूल्यपरक बनाने का संकल्प लिया गया।

नवीन उददेश्य, नवीन लक्ष्य और नवीन बिन्दु को लेकर मीडिया में वैल्यू लाने के लिए मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति ने बेवनार आॅन लाईन के माध्यम से मीडिया को सकारात्मक दिशा देने का संकल्प पारित किया। आॅन लाईन बैठक में समाज और मीडिया में आये मूल्यों के विचलन को दूर करने के लिए विभिन्न उपायो की चर्चा करते हुए कहा गया कि मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता आज की समय की मांग है। अध्यक्ष भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक श्री संजय दिवेद्वी ने मूल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा।

बैठक में कहा गया कि आधारित पत्रकारिता समय की माॅग है। आज मीडिया का स्वरूप बदल रहा है। सोशल मीडिया की भूमिका बढ रही है। सोशल मीडिया में न्यूज के एडिटिंग और फिल्टर करने की व्यवस्था नही है। इसलिए यह और भी प्रसंगिक हो जाता है।

यूरोपीय-अमेरिकन पत्रकारिता से विभिन्न भारतीय परिवेश में भारतीय मूल्यों के आधार पर मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता को स्थापित करने पर बल दिया। बैठक में कहा गया आज बदलते दौर में मीडिया का स्वरूप बदल रहा है। एन्रायड फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति केवल उपयोग कर्ता ही नही बल्कि संचार वाहक भी है।

मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए कहा गया कि हमें नकारात्मकता पर अधिक चर्चा नही करनी है बल्कि अपनी सकारात्कता के प्रयास को बढाना है। शुद्व जल छोडे़ जाने पर अशुद्व जल की गन्दगी स्वतः दूर हो जाती है। यदि हम गन्दगी को देखेगे और वर्णन करेंगे तब किचड़ में फसते जायेगे।

कोविड़ प्रभाव पर चर्चा करते हुए आज के संकटकालीन पत्रकारिता, पत्रकारिता में बढते तनाव, जाॅब की समस्या पर भी चर्चा की गयी। कहा गया कि समय आयेगा और चला जायेगा लेकिन अपनी मन की स्थिति को खराब न करें। आने वाला समय डिजीटल मीडिया का है जिसके अनुरूप अपने का ढालना होगा। यद्यपि प्रिन्ट मीडिया का अपना महत्व भी बना रहेगा। विश्वसनीय पत्रकारिता की पूछ सदैव होती रहेगी। अच्छे पत्रकारों की और मीडिया की सभी को जरूरत है। संकट आता है परन्तु अपना समाधान लेकर भी आता है। मूल्यनिष्ठ होना एक शक्ति है जो संकट से पार करने में मदद देता है।
मुल्यानुगत मीडिया अभिक्रम समिति नाम से पंजीकृत एवं सक्रिय इस संगठन के राष्ट्रीय संयोजक का जिम्मा जाने माने पत्रकार प्रोफेसर कमल दीक्षित संभाल रहे है तो अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी आसीन है जो माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके है। इस संगठन की 27 सितंबर को ऑन लाइन हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में मूल्यपरक पत्रकारिता के माध्यम से मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना का संकल्प लिया गया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की इंदौर जोन इंचार्ज राजयोगीनी बीके हेमलता के सानीदय व डॉ संजय द्विवेदी की अध्यक्षता में जयपुर से प्रोफेसर संजीव भानावत, खामगांव से दैनिक देशोन्नति के संपादक राजेश राजोरे, जलगांव से डॉ सोमनाथ, उत्तराखंड से श्रीगोपाल नारसन, भोपाल से बीके रीता बहन ने पत्रकारिता में आज की चुनौती को रेखांकित किया और कोरोना संकट के दौर में पत्रकार अवसाद के शिकार न हो इसके लिए राजयोग के अभ्यास पर बल दिया।

रिपोर्टिंग-मनोज श्रीवस्ताव
सहायक निदेशक सूचना
देहरादून।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *