डीएम साहब की ओर सड़कें रहीं निहार, हमारे प्राण बचाओ सरकार।

  • करोड़ों कमा रहा मध्य प्रदेश, सड़कें छलनी हो रही यूपी की।

(विनोद मिश्रा)
बांदा। जिले की सड़कों का सीना ओवर लोड ट्रकों द्वारा छलनी होकर जार-जार आसूं बहा रहा है! तेज-तर्रार जिलाधिकारी आंनद कुमार सिंह की ओर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए उम्मीदे संजोये है।
डीएम आंनद कुमार सिंहकुशल प्रशासक हैं। उनकी जानकारी को हम यह बता दें की करोड़ों की कमाई मध्यप्रदेश कर रहा है और सड़कें उत्तर प्रदेश की क्षतिग्रस्त हो रही हैं। मध्य प्रदेश की सीमा से रात-दिन आ रहे ओवरलोड बालू भरे ट्रकों ने उत्तर प्रदेश के बांदा इलाके की तमाम सड़कों का आस्तित्व मिटा दिया है।

बांदा जिले में ही करोड़ों रुपये लागत वाली सड़कें चंद सालों में आस्तित्व विहीन हो चुकी हैं।
सीमावर्ती मध्यप्रदेश से सैकड़ों ओवरलोड ट्रक रोजाना बांदा जिले के स्योढ़ा गांव में बने केन पुल से बांदा में प्रवेश करते हैं। करोड़ों रुपये का यह पुल और सड़क नौ वर्ष पूर्व बसपा सरकार में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने निर्मित कराई थी। बालू के ट्रकों ने हॉटमिक्स प्लांट से उस समय बनाई गई करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क अब पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दी है।

सड़क का आस्तित्व नहीं बचा। सड़क में हुये गहरे गड्ढों में पानी भरा है। स्योढ़ा, निहालपुर, देवीजी, खानपुर, कोलावल रायपुर आदि के ग्रामीण और विंध्यवासिनी मंदिर आने वाले श्रद्धालु इस सड़क से जोखिम भरा सफर कर रहे हैं। स्योढ़ा घाट का पुल भी टूटफूट रहा है। यह कभी भी धराशाई हो सकता है।
बांदा जिले के बिल्हरका, मानपुर आदि में भी बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है, जबकि यह करतल पुलिस चौकी से चंद किलोमीटर दूर है। जांच टीम की भनक लगने पर खदानों से मशीनें हटा दी जाती हैं। टीम के जाते ही जेसीबी और पोकलैंड से खनन शुरू हो जाता है।

मानपुर में केन नदी किनारे टीलों से बड़े पैमाने पर खनन जारी है। पुंगरी नहर से होकर ट्रक नरैनी होते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में जा रहे हैं। तहसीलदार नरैनी एसके सिंह का कहना है कि बिल्हरका व मानपुर गांवों के लेखपालों को मौके पर भेजकर पैमाइश कराई जा रही है। अवैध खनन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
तीन दिन पूर्व रात में खनिज अधिकारी ने रामपुर गांव के पास मध्य प्रदेश से आ रहे 31 ओवरलोड वाहनों को रोककर सीज कर दिया। इन ट्रकों को खत्री पहाड़ मुख्य सड़क के किनारे खड़ा कराया गया है।
इससे सड़क से मात्र एक वाहन ही गुजर पा रहा है। गिरवां बाईपास से स्योढ़ा नदी पुल तक सड़क के स्थान पर भारी-भरकम गड्ढे हैं।

बारिश में इनमें पानी भर जाता है।मध्य प्रदेश के खजुराहो और छतरपुर जाने का यही सड़क मार्ग है। उम्मीद की जाती है की जिलाधिकारी इस महत्व पूर्ण मुद्दा के समाधान पर जरूर पहल और कठोर कार्यवाई अमल में लायेगें।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *