बैंक संस्थापक से मारपीट,लूट डकैती एवं गम्भीर धारओं में मुकदमा दर्ज

(विनोद मिश्रा)

बांदा। अर्बन कोआपरेटिव बैंक के संस्थापक कौशल किशोर दीक्षित के ऊपर सदर तहसील में हमला कर मारपीट करनें तथा रुपए छीन लेनें वाले कथित पांच दबंग भूमाफियाओ के खिलाफ शहर कोतवाली में मारपीट एंव डकैती का मुकदमा कायम हो गया।
आपको बता दें की सदर तहसील के मौजा हरदौली में कौशल किशोर की भूमिधरी जमीन है। जिसकी उन्होनें हदबंदी करा कर राजस्व कानून के तहत पथरगड़ी करा कर सीमांकन करा लिया था।

दबंगों नें पथरगड़ी जेसीबी मशीन से उखड़वा दी। कौशल किशोर द्वारा फिर एंगल और जाली के माध्यम से अपनी भूमि की सुरक्षा की गई तो दबंगों ऩे उसे भी उखड़वा दिया। इसके पूर्व घर में भी आकर मारपीट की घटना को अंजाम दे चुकें हैं। इस संदर्भ में दो मुकदमे दबंगों पर पहले से ही दर्ज हैं, जिनकी विवेचना भी पुलिस कर रही है।
इसी मामले के तारतम्य में पिछले शुक्रवार को कौशल किशोर दीक्षित अपनी फरियाद लेकर सदर तहसील परिसर जैसे ही पहुचे, वहां उनके विरोधी दबंगों ऩे उनसे मारपीट की और चालिस हजार रुपए भी छीन लिये! इस घटना से तहसील में हड़कंप की स्थिति मच गई।


कौशल किशोर नें इस मामले की तहरीर शहर कोतवाली में दी। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ऩे मामले को गम्भीरता से लिया। जांच कराई और डकैती सहित अन्य गम्भीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर आज जिला चिकित्सालय में कौशल किशोर दीक्षित का पुलिस अभिरक्षा में डाक्टरी परीक्षण भी कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *