लोकप्रिय वॉलीबॉल खेल को प्रथम प्राथ्मिकता में रखने हेतू सी एम से अनुरोध

(सेवा सिंह मठारू)

देहरादून । उत्तराखंड को प्रथम गोल्ड मैडल दिलाने वाली उत्तराखंड सीनियर वॉलीबॉल टीम एवं सभी वर्गो में वॉलीबॉल में मैडल दिलाने वाली तथा राज्य के गांव गांव में खेले जाने वाले वॉलीबाल को ए कटेगरी में रखने हेतू उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है।


उत्तराखंड के अति लोकप्रिय वॉलीबॉल खेल को द्वितीय कटेगरी में रखा गया है lजबकि वॉलीबॉल खेल उत्तराखंड के सभी ज़िलों व गांवों में खेला जाता है जिसमें सभी वर्गो के खिलाडी प्रतिभाग करते हैं क्यूंकि इस खेल के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती ।राज्य की सीनियर वॉलीबॉल टीम ने 2002 में पहला गोल्ड मैडल सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियन शिप में, 2003, 2005, 2006, 2010 में कांस्य पदक एवं 2009, 2011, 2012 एवं 2013 में सिल्वर मैडल जीते । टीम देश की 5 टॉप टीमों में से एक है ।


फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2016 में जीता गोल्ड मैडल। जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप जो की देहरादून में जनवरी 2014 में हुई थी उस में काँस्य पदक जीता। सब जूनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियन शिप जो कि 2015 में तेलंगाना में हुई थी उसमें उत्तराखंड टीम ने सिल्वर मैडल जीता। मिनी नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप जो कि कर्नाटक में 2015 में हुई थी में राज्य की टीम ने रजत मेडल जीता ।


देहरादून के ही अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाडी मेहर सिंह ने करीब 10 वर्ष तक भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तानी की है जो कि हम सभी के लिए गर्व कि बात है अरुण कुमार सूद, अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाडी, डोईवाला के हैं।


मुख्यमंत्री से उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा वॉलीबॉल खेल प्रेमियों का अनुरोध है कि उत्तराखंड के अति लोक प्रिय वॉलीबॉल खेल को ए (प्रथम )केटेगरी में रखने के आदेश देने देने की कृपा करें, जिसके लिए उत्तराखंड वॉलीबाल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी आपके आभारी रहेंगे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, सचिव हेम पुजारी, कोषाध्यक्ष सुभाष शाह, सतेंद्र सिंह, कमलेश काला, सेवा सिंह मठारू, मनीष मदान, सचिन सेमवाल, आदि उपस्थित थे

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *