कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बिना मास्क घूमने पर कुल 200 से अधिक के कटे चालान

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा यातायात के नियमों के उल्लंघन और मास्क आदि ना पहनने के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है
पुलिस अधीक्षक नगरक्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पर आज दिनांक 31/10/2020 को यातायात के नियमों का का सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत टीमें गठित की गई तथा निम्न जगहों पर चेकिंग करवाई गई ।


1 घंटाघर /पलटन बाजार
2 सहारनपुर चौक/ रेलवे स्टेशन /प्रिंस चौक
3 तिलक रोड /मोती बाजार
4 तहसील चौक /डिस्पेंसरी रोड
5- कावली रोड/ लक्ष्मण चौक

सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई

1 – सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियो –98 व्यक्तियों से 19600 /- रुपए जुर्माना

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर
107 व्यक्तियों पर ₹21400 जुर्माना

2 – यातायात के दौरान एमबी एक्ट के अंतर्गगत

1_सीज 04
2_मा0 न्यायालय के -10
3_ एमबी एक्ट 18 संयोजन शुल्क 10000 /रुपए
4_पुलिस एक्ट 02 संयोजन 500/रुपए

कुल चालनो की संख्या 239

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *