(इमरान देशभक्त)
रुड़की ।नेहरू स्टेडियम में आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत नगर निगम रुड़की द्वारा स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली महोत्सव के रूप में स्वदेशी निर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेले का आयोजन किया गया,जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित लगभग चालीस स्टाल लगाए गए।मेले का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल द्वारा फीता काटकर किया गया।उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज के समय में हस्त निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बहुत आवश्यक है।
कहा कि इससे जहां आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलती है,वहीं तो स्वदेसी वस्तुओं को भी प्रोत्साहन मिलता है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।निम्न एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त ब्याज ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है,ताकि इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं,ताकि इसका लाभ गरीब एवं कमजोर व्यक्ति को मिल सके और वह आत्मनिर्भर होकर अपना व परिवार का पालन पोषण कर सकें।
नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर निगम की ओर से हस्त निर्मित स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है,जिससे कि स्वयं सहायता समूह में लगी महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो और वह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सके।मेले में लगे सभी स्टालों का मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया तथा सस्ती एवं आकर्षक वस्तुओं को निर्मित करने के लिए उन्हें अपनी बधाई दी।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट व राजेश पुरी,राज्य मंत्री कल्पना सैनी व शोभाराम प्रजापति,पार्षद जेपी शर्मा,संजीव राय,वीरेंद्र गुप्ता,डॉ.नवनीत शर्मा,प्रमोद पाल,डिंपल सैनी,मोहसिन अली,आशीष अग्रवाल,राकेश गर्ग,अजय प्रधान,जावेद अली,रमेश जोशी,शक्ति राणा,विवेक चौधरी,हरीश शर्मा,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह,नवीन जैन एडवोकेट,भाजपा अध्यक्ष प्रवीण संधू,मोहित राष्ट्रवादी, वरुण मल्होत्रा,मृदुल कुमार, अमित चौधरी,मोहम्मद कयूम,मनसा नेगी,अंजुम गौड,पूजा,उमंग,अनूप शर्मा, नवेद अली,वजीर अहमद,अनुराग कौशिक, सार्थक गोयल,आदित्य शर्मा,नितिन चंचल,अमित बिहारी,जयकुमार,धाम सिंह,विनीत बिंदास तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।