(विकास गर्ग)
देहरादून। पानी की एक-एक बूंद की कीमत क्या होती है, ये पहाड़ की उन महिलाओं से पूछो जिन्हें पीने का पानी रोजाना पीठ पर ढोकर लाना पड़ता है। संवेदनशील मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनके इस कष्ट को समझते हुये घर-घर में मात्र एक रुपये में नल लगाने का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री का मानना है कि ‘घर-घर जल आएगा तो गांव-गांव मुस्कुरायेगा’।
जल जीवन मिशन की घोषणा अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, इस मिशन का मकसद वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में पाइप जलापूर्ति (हर घर जल) सुनिश्चित करना है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड के लिए यह योजना खासतौर पर महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्र सरकार से एक कदम आगे बढ़कर इस योजना को धरातल पर उतारने का फैसला किया है। केन्द्र ने देशभर में योजना को पूरा करने का लक्ष्य भले ही वर्ष 2024 रखा हो लेकिन उत्तराखण्ड में वर्ष 2022 में हर घर को नल से जोड़ दिया जाएगा। इसका शुल्क महज एक रूपया रखा गया है। ऐसा करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। सर्वे के मुताबिक उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 14.26 लाख कनेक्शन दिये जाने हैं, जिसमें से 3.53 लाख कनेक्शन दिये जा चुके हैं।
मिशन समय पर पूरा हो इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था जल निगम को उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अभियान को सफल बनायें। मुख्यमंत्री की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग न करने पर उन्होंने रुद्रप्रयाग की डीएम वन्दना सिंह को तत्काल पद से हटा दिया। उत्तराखण्ड में जल जीवन मिशन की तेज रफ्तार की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखण्ड ने नाममात्र के शुल्क (एक रुपया) में रिकार्ड समय 06 माह में 1.36 लाख कनेक्शन दिये हैं। यह उत्तराखण्ड सरकार की प्रेरणादायक उपलब्धि है’।
घर-घर के साथ स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में इस मिशन को विस्तार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष दिसम्बर के अन्त तक सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता का टारेगट हर हाल में पूरा किया जाय।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)