डीएम नें निर्माण कार्यो में पकड़ी खामियां, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई के विरुद्घ कार्यवाई

(विनोद मिश्रा)

बांदा। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में निरीक्षण के दौरान जमकर खामियां मिली तो उनकी त्योरियां चढ़ गई। उनकी नाराजगी के शिकार सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अन्य अधिकारी हुए। निर्माण कार्यो में कमी एंव खामियां देख डीएम आनंद सिहं आश्चर्य में पड़ गये। उनके गर्म तेवर देख अधिकारी नजरें चुराते नजर आये।


डीएम नें सबसे पहले मवई बुजुर्ग गांव पहुंचे। वहां निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की ईंटों की गुणवत्ता खराब होने और डिजाइन सही न मिलने पर नाराजगी जताई। पपरेंदा से तिंदवारी सड़क निर्माण में मानक के अनुसार काम न होने पर उसका नमूना भरवाया। काम सही न मिलने पर सबंधित अधिकारियों को फटकारा एंव चेतावनी दी।


मवई बुजुर्ग गांव में कार्यदाई संस्था द्वारा बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय में गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी एंव खंड विकास अधिकारी को जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण खंड-2 द्वारा राजमार्गो के चौड़ीकरण योजना के तहत तिंदवारी, पपरेंदा, पैलानी, जसपुरा, सुमेरपुर मार्ग के एक से 12 किलोमीटर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य जिसकी लागत 1667.56 लाख है की तकनीकी टीम से जांच कराई। उन्होंने तीनों स्थानों से जीएसबी में प्रयुक्त सामग्री के नमूने सील कर तकनीकी टीम को लैब में जांच कराने के निर्देश दिए।


अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड 2 डीएम के सवालो पर बताया कि बजट की मांग की गई है। जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा बिछाई जा रही पाइप लाइन की गुणवत्ता को भी परखा। जल निगम 16वीं शाखा के अधिशासी अभियंता से पाइप लाइन शीघ्रता से बिछाने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देनें के निर्देश दिए।
उन्होनें पंडित दीनदयाल पुरम आवासीय योजना का काम समय से पूरा न होने पर नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरण सचिव/सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस दी। कहा कि आवासीय योजना को 15 अगस्त 2020 में पूरा होना था, परंतु समय से काम न होना चिंताजनक स्थिति है।

डीएम नें निर्देश दिए की ठेकेदार प्लाटों में सेक्टर वाइज पिलर लगवाने, कालोनी गेट पर ले आउट प्लान बड़े बोर्ड पर रिफ्लेक्टर पट्टी लगायें जाऐ। प्राधिकरण सचिव ने बताया कि टोटल 427 प्लाट हैं। जिसमें एमआई वाले 186 तथा एचआईजे वाले प्लाट 241 हैं। अभी तक कुल 60 प्लाट एलाट हुए हैं।
कुल मिलाकर डीएम की कार्य प्रणाली से कथित भ्रष्ट अधिकारियों की जहां नींद हराम है वहीं जनता के बीच वह एंग्री यंग डीएम की भूमिका में नजर आ रहे हैं

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *