(विनोद मिश्रा)
बांदा। कुपोषण को लेकर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह अत्यंत सचेत हैं, कार्यशाला में उन्होनें इस संदर्भ में कड़ाई से निर्देश दिया की कुपोषण दूर करनें के लिए निष्ठा से कार्य करें अन्यथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को वह कतई बख्शेगें नहीं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजकीय मेडिकल कालेज सभागार में सोमवार को ड्राई राशन वितरण कार्यशाला में डीएम आनंद कुमार ने कुपोषित बच्चों को ड्राई राशन वितरित करने की जिम्मेदारी पर जब अधिकारियों को संबोधित करनें में जैसे-जैसे कड़े रुख पर आने लगे वैसे-वैसे अधिकारियों के चेहरे सहमे सहमे से दिखने लगेऔर उनकी धुक-धुकी बढ़ने लगी।
डीएम नें कहा की निष्ठा से कार्य कर कुपोषण से कुपोषित बच्चों को बचाये। अपना पोषण करनें के भ्रष्ट आचरण से दूर रहें। वितरण में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। समूह की महिलाओं को निष्ठा की शपथ दिलाई और किट सौंपी।
सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि जब तक मन की स्थिति नहीं बदलेगी तब तक कोई सशक्तीकरण संभव नहीं है। उपायुक्त (एनआरएलएम) कृष्ण करुणाकरन पांडेय ने डीएम को जानकारी दी की जिले में 786 राशन की दुकानों और 1705 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 583 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शासन से निर्धारित मात्रा में गेहूं, चावल, दाल, घी, दूध के पैकेट वितरित करेंगी।
6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों को 15 किलो गेहूं, 400 ग्राम दूध दिया जाएगा। 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 15 किलो गेहूं, एक किलो चावल, एक किलो दाल, 75 ग्राम देसी घी, 450 ग्राम दूध दिया जाएगा। अति कुपोषित बच्चों व किशोरी को 25 किलो गेहूं, 15 किलो चावल, 5 किलो दाल, 900 ग्राम घी व 750 एमएल दूध बांटा जाएगा।
कथित तौर पर अपनी कार्य प्रणाली के लिए कुचरचित जिला कार्यक्रम अधिकारी इशरत जहां, डीएमएम राकेश कुमार सोनकर, प्रवीन कंचनी, धर्मेंद्र जायसवाल, अरुण, शालिनी जैन, निखा सचान भी मौजूद रहे। चार महिलाएं मिलीं कोरोना संक्रमित
पुष्टाहार वितरण कार्यशाला में 317 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की उपस्थिति रही। कुल मिलाकर बांदा जिले के प्रशासनिक ‘हीरो’ डीएम आनन्द सिहं जिस प्रकार कुपोषण जैसे अति संवेदनशील मसले पर ध्यान केंद्रित किया है, उम्मीद है उसका सुपरिणाम भी निश्चित धरातल पर देखने को मिलेगा।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)