डीएम का निर्देश, पंचायत चुनाओ की सरगर्मी हुई तेज,पैतालिस लाख मत पत्र,शीघ्र ही परिसीमन

(विनोद मिश्रा)

बांदा । पंचायत चुनाओ को लेकर चुनावी माहौल बनऩे लगा है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां ग्राम पंचायतों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं, वहीं डीएम आनन्द सिंह के निर्देश पर निर्वाचन विभाग ने भी तैयारियों को गति दे दी है। प्रधान सहित विभिन्न पदों के लिए 45 लाख मत पत्र मंगाए जा रहे हैं। जिले से बंदोबस्त अधिकारी के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम 28 को दिल्ली रवाना होगी। वहां से आने के बाद सभी मत पत्र मुख्य कोषागार कार्यालय के डबल लॉक में रखे जाएंगे।


पंचायत चुनाव जनवरी-फरवरी माह में संभावित है। जिले में अभी मतदाता पुनरीक्षण अभियान का सर्वे चल रहा है। इसके बाद 18 दिसंबर तक फीडिग का कार्य चलेगा। फिर आपत्तियां आदि ली जाएंगी। इसके साथ ही चुनाव की तैयारियां भी निर्वाचन विभाग ने शुरू कर दी हैं। जल्द ही ग्राम पंचायतों के परिसीन का कार्य शुरू हो जाएगा। पंचायत चुनाव में प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए मतपत्र मंगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बंदोबस्त अधिकारी को मतपत्र प्रभारी बनाया गया है।

वह दस सदस्यीय टीम के साथ 28 नवंबर को दिल्ली जाएंगे। वहां से अलग-अलग पदों के लिए 45 लाख 28 हजार मतपत्र मंगाए जाएंगे। सबसे ज्यादा प्रधान पद के लिए 7,18,700, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 12,72,100, बीडीसी के लिए 1,27,100 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 66,300 मतपत्र मिलेंगे। यह कोषागार में डबल लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखे जाएंगे।


जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत पंचायत चुनाव मनोज कुमार नें बताया की
पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर मंगाए जा रहे हैं। इसके लिए बंदोबस्त अधिकारी विनोद कुमार वर्मा को प्रभारी बनाया गया है। दिल्ली में 28 नवंबर को जिले के मतपत्र आवंटित किए जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *