पूर्व विधायक सहित पांच के विरुद्घ हत्या का मुकदमा दर्ज
(विनोद मिश्रा)
बांदा।पूर्व विधायक सहित पांच के विरुद्घ कल देर शाम मौत के एक मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। काफी जद्दोजहद के बाद देर रात पोस्टमार्टम हुआ। दरसल बालू खदान में कर्मचारी की संदिग्ध हालात में हुई मौत का मामला तूल पकड़ गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दिया।
परिजनों की पैरवी में मौजूदा विधायक भी पहुंच गए।इससे मामले ऩे विवाद को और रगं दे दिया।आखिरकार मृतक की पत्नी की तहरीर पर शहर कोतवाली में देर शाम पूर्व विधायक दलजीत सिंह और उनके भांजे सहित पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। देर रात डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
अब पुरे मामले को समझिए ।देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित पथरी गांव की बालू खदान में जसपुरा ब्लाक के अमारा गांव निवासी शिवकांत सिंह का पुत्र संतोष सिंह काम करता था। मंगलवार की रात वहां उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। खदान वाले उसे जिला अस्पताल लाए। यहां डाक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।
उधर, मर्च्यूरी हाउस में मृतक की पत्नी और परिजन पहुंच गए और आरोप लगाया कि शिवकांत की हत्या की गई है। पत्नी माया ने थाने में दी तहरीर में कहा कि 24 नवंबर को रात करीब 10 बजे खदान से सूचना आई कि शिवकांत की हालत ठीक नहीं है अस्पताल में है।
वह अपने देवर के साथ अस्पताल पहुंची तो वहां जितेंद्र सिंह चंदेल पूर्व विधायक दलजीत सिंह का भांजा निवासी कानपुर और आलोक सिंह पुत्र दलपत सिंह बांदातथा मुन्नू सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी छेहरांव वहां थे। उसे देखते ही भाग गए।
कहा कि खदान संचालक देवेंद्र सिंह जानकीपुरम, लखनऊ की साजिश से उसके पति की हत्या कराई गई है। तीन माह से वेतन नहीं दिया था। मच्र्युरी हाउस में क्षेत्रीय भाजपा विधायक बृजेश प्रजापति भी पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे।
विधायक ने मृतक की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। रिपोर्ट दर्ज न होने तक शव पोस्टमार्टम के लिए न भेजने पर परिजन अड़े रहे। आखिरकार शाम 6 बजे के बाद देहात कोतवाली में जितेंद्र सिंह चंदेल, आलोक सिंह, मुन्नू सिंह, दलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह व अन्य के विरुद्ध 302 व 120बी की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसी के बाद शव का देर रात पोस्टमार्टम कराया गया।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)