(विनोद मिश्रा)
बांदा। तिहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड समेत फरार पांच आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस की सभी पांच टीमेंअभी तक हवा में ही हाथ-पांव मार रहीं हैं। उनके तरकश के सारे तीर अंधरे में ही चलने से अभी तक नाकामी ही हाथ लगी हैं। मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर हत्यारोपी जल्द नहीं पकड़ा गया तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय की शरणागत हो सकती है। फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि सर्विलांस टीम के सहयोग से फरार हत्यारोपी शीघ्र हामारी गिरफ्त में होगें।
शहर के परशुराम तालाब चमरौडी में कांस्टेबल अभिजीत , उसकी मां रमा देवी और बहन निशा की 20 नवंबर की रात करीब 11 बजे चचेरे भाइयों और उनके रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी।
कांस्टेबल के भाई और पीएसी के प्रशिक्षु जवान सौरभ वर्मा ने कोतवाली नगर में 15 नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के दूसरे दिन शाम को पुलिस ने तीन चचेरे भाइयों और भाभियों समेत 10 नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मास्टर माइंड और हिस्ट्रीशीटर सोमचंद्र और उसके भाई धर्मेंद्र सहित पांच हत्यारोपी पुलिस के हत्थे नहीं लग सके।
सभी फरार हैं , कोतवाली नगर, एसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की पांच टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घटना के बाद से फरार मास्टर माइंड सोमचंद्र समेत धर्मेंद्र, राज उर्फ गोपी, सूरज व महिला शिववती और दो अज्ञात की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर पुलिस कुर्की कार्रवाई के लिए न्यायालय की शरण में जा सकती है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी में सफलता न मिलने पर हत्यारोपियों की कुर्की कार्रवाई के लिए अदालत से आग्रह किया जाएगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द फरार हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। दबिशें दी जा रही हैं।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)