डीएम आनन्द शजर की बढ़ायेंगें कदर,स्वरोजगार योजना के मसले पर अधिकारियों पर भड़के!
(विनोद मिश्रा)
बांदा। शजर की कदर देश विदेश में धूम मचा दे इसके लिये जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह चिंतित हैं। इसकी स्पष्ट झलक जिला स्तरीय निर्यात समिति की बैठक में दिखी। इसमें शजर पत्थर के निर्यात की संभावनाओं पर चर्चा हुई। शजर कारीगरों से वार्ता के साथ ही सुझाव और शंकाओं का समाधान किया गया।
कलक्ट्रेट में बैठक के दौरान डीएम आनंद कुमार सिंह ने मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना एंव एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनीयोजना की धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुये बहुत खफा हुये । एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की चेतावनी पर संबंधित अधिकारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी। डीएम नें सख्त लहजे में कहा कि स्थानीय उत्पादनों को निर्यात किए जाने की संबंधित विभाग ठोस योजना बनाये।
उपायुक्त (उद्योग) मोहम्मद जहीरुद्दीन सिद्दीकी ने अवगत कराया की केंद्र सरकार ने निर्यात के लिए लाइसेंस के स्थान पर प्रमाणपत्र की व्यवस्था की है। घबड़ाये हुये स्वरों में जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि निर्यात के लिए उद्यमियों की हर संभव सहायता की जाएगी।
डीएम नें उद्योग बंधु की भी जिला स्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और एक जनपद-एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना की खराब प्रगति पर डीएम ने सख्त नाराजगी का इजहार किया। एलडीएम को निर्देश दिया कि एक हफ्ते के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हर हालत में करें। उपायुक्त (उद्योग) ने सफाई दी की स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आर्यावर्त बैंक की वजह से बांदा जनपद की प्रदेश में काफी खराब स्थिति है।
बैंकों ने ज्यादातर फाइलें बिना ठोस कारण के निरस्त कर दी हैं। इस पर डीएम ने बैंकों के प्रबंधकों,समन्वयकों को निर्देश दिया कि इससे वरिष्ठ अधिकारी एसएलबीसी को अवगत कराएं। संबंधित के विरुद्ध वह कड़ी कार्रवाई करेगें।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)