विकास गर्ग)
हल्द्वानी । जनपद में गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है दिन प्रतिदिन तापमान मे गिरावट भी दर्ज होने लगी है। आने वाले समय मेे शीतलहर, पाला व ठिठुरन भरी सर्दी भी होगी, ऐसे में निराश्रितों को सम्भावित शीतलहरी व सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों, नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये हैं कि वह सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही पर्यटन नगरी में अलाव जलाने का कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दिया जाए, क्योकि पहाडी इलाको मे तापमान काफी कम हो गया है। ऐसे मे इन इलाकों मे तत्काल अलावों की व्यवस्था की जाए।
उन्होने उपजिलाधिकारियों एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निशुल्क कब्बल वितरण के साथ ही रैनबसरों की व्यवस्थायें भी समय रहते पूरी करने के निर्देश दिये है।
श्री बंसल द्वारा जनपद के स्थानीय निकायों मे कब्बल, अलाव तथा रैनबसरे की व्यवस्थाओ के लिए 5 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। उन्होने निर्देश दिये हैं कि आवंटित की जा रही धनराशि से सम्बन्धित अधिकारी निराश्रतो को सम्भावित शीतलहरी के प्रकोप से बचाने हेतु आवश्यकता के अनु रूप पर्याप्त संख्या मे अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानों पर किया जाए जहां अधिक से अधिक निर्धन एंव असहाय लोग,जहां जनता खुले आसमान के नीचे निवास करती हो या एकत्र होती हो यथा धर्मशालायें,रैनबसेरा, मुसाफिर खाना, पडाव, सराय, चैराहे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थान। उन्होेने कहा कि इसके साथ ही निशुल्क कब्बल बांटने की व्यवस्था की जाए।
इस हेतु नियमानुसार तत्काल कब्बल क्रय कर लिये जांए। श्री बंसल ने कहा कि शीतलहरी के दौरान कब्बल वितरण एवं अलाव व्यवस्था में कोविड 19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु भारत सरकार, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों तथा निर्देशों का पूर्णतयाः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा नैनीताल के लिए 80 हजार, हल्द्वानी के लिए 90 हजार, रामनगर तथा धारी के लिए 65-65 हजार,लालकुआं,कालाढूगी, कोश्याकुटौली एवं बेतालघाट के लिए 50-50 हजार की धनराशि अवमुक्त कर दी है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)