एसटीएफ द्वारा ढाई हजार रुपए के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी

(विकास गर्ग)

देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा इनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद हरिद्वार के थाना कनखल की पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में पंजीकृत डकैती के मुकदमा अपराध संख्या 372 /2018 धारा 395, 412 भा.द.वि. में विगत 2 वर्षों से फरार चल रहे ₹2500 के वांछित/ इनामी अपराधी को दिनांक कल रात्रि में गिरफ्तार किया गया है ।


दिनांक 15/16 सितंबर 2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र अंतर्गत रुद्र विहार कॉलोनी जमालपुर में श्री विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुसकर उन्हें तथा परिजनों के साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर बंधक बनाकर घर में रखी समस्त ज्वेलरी ,नकदी एवं बैग में रखे कागजात लूटकर डकैती डाली गई थी उक्त प्रकरण में की गई विवेचना से इस घटना में 8 अपराधियों का संलिप्त होना प्रकाश में आया था जिसमें से तीन अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।शेष अभियुक्तों के फरार होने पर उनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा नगद पुरस्कार घोषित किया गया है ।गिरफ्तार अपराधी आजाद पुत्र नाथू भी फरार चल रहा था ।


एसटीएफ के उप निरीक्षक उमेश कुमार एवं कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा अभियुक्त के संबन्ध में लगातार प्रयास करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन किया गया । जिसके आधार पर जनपद हरिद्वार के थाना कनखल पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा कल रात्रि में रुपए ढाई हजार के इनामी अभियुक्त को इस्लामनगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
आजाद पुत्र नाथू निवासी जाफरपुर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश हाल निवासी अहमदपुर थाना भोजपुर ,मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार अभियुक्त आजाद द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि दिनांक 15/16 सितंबर 2018 को हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में वह अपने अन्य साथियों के साथ संलिप्त था पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने यह भी बताया कि किसी साथी के गिरफ्तार होने पर अन्य साथी सूचना पाते ही अपने डेरे एवं पुराने मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त में ना आ सके।

गिरफ्तारी टीम एसटीएफ
उप निरीक्षक उमेश कुमार,कांस्टेबल संजय कुमार ,कांस्टेबल अनूप भाटी ,कांस्टेबल कैलाश नयाल

गिरफ्तारी टीम हरिद्वार
उपनिरीक्षक लाल सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह थाना कनखल

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *