पहाड़िया देवी स्थल बना आकर्षण का केंद्र, विकसित होगा पर्यटन


(विनोद मिश्रा)
बांदा। जिले में महुवा ब्लाक अन्तर्गत पहाड़िया देवी स्थान सोमवार को आकर्षण का केंद्र बन गया। राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता का यहां जमावड़ा लगा एवं इस धार्मिक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करनें का संकल्प गोष्ठी में लेना हर्षित करनें वाला रहा। इस सारे कार्यक्रम के केंद्र में क्षेत्रीय विधायक प्रकाश दिवेदी थे और सोने में सोहागा के रूप में उपस्थित थे सांसद आरके पटेल। आयुक्त गौरव दयाल, कुशल प्रशासक के रूप में चर्चित
जिलाधिकारीआनन्द सिंह की उपस्थिति इस क्षेत्र के प्रभामण्डल को प्रभावशाली बनाये हुये थी। जो इंगित कर रही थी की यह देवी स्थल पर्यटन के रूप में विकास के पथ पर मील का पत्थर साबित होगा।


महुआ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पौंडरा में स्थित पहरियादाई स्थल पर राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के जेई को तय समय सीमा में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए । सदर विधायक के साथ विमर्श कर विकास से संबंधित अन्य बिंदुओं की जानकारी तथा कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कमिश्नर ने हो रहे विकास कार्यों को क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया।


मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने पौंडरा ग्राम सभा के दर्शनीय स्थल पहरियादाई मंदिर का दौरा कर राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का गहनता से परखा। लोगों द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाने के निर्देश दिये।तालाब में पिचिंग कराने मंदिर के पूर्ण विकास हेतु योजनाओं को शासन स्तर पर संदर्भित करने को कहा। सांसद आरके सिंह पटेल ने विद्युतीकरण कराने का आश्वासन दिया ।


पहाड़िया दाई मंदिर के महंत अजय दास महाराज ने परिसर में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग रखी जिस पर कमिश्नर ने जिलाधिकारी से शीघ्र प्रस्ताव भेजने के लिए कहा ।
आपको बता दें की विधायक प्रकाश दिवेदी के प्रयास से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग द्वारा पहरियादाई स्थल विकास के लिए 88 लाख 71 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे बाउंड्री वाल हवन कुंड, सेट टॉयलेट, ब्लॉक इंटरलॉकिंग रोड मंदिर की सीढ़ियां, पेड़ों के चबूतरे सहित 10 सोलर लाइट लगाया जाना प्रस्तावित है।

कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के अवर अभियंता अनूप राठौर ने बताया कि प्रस्तावित सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सोलर लाइट लगाना शेष है जिसे शीघ्र ही लगाया जाएगा ।प्रोजेक्ट मैनेजर एलके तिवारी कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
पर्यटन सूचना अधिकारी रामकुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में पर्यटन क्षेत्रों के विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के अंतर्गत पहारिया दाई का विकास किया जा रहा है ।
पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम पहाड़िया दाई के विकास कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे है ।


सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी के विशेष प्रयासों से पिछले 2 वर्षों से यहां विकास कार्य चल रहे हैं जिससे क्षेेत्र पर्यटन के रूप में विकसित हो रहा है । सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी ने आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करने का प्रण ब्यक्त किया हैं
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकरण निषाद पूर्व चेयरमैन पालिका राजकुमार गुप्ता पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,जगराम सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय आदिउपस्थिति थे।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *