एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एसटीएफ ने नशे की अवैध तस्करी करने वाली चेन को किया गिरफ्तार

(विकास गर्ग)

एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा भांग को उगाकर चरस बनाने वाले से लेकर बेचने वाली पूरी चैन की 1.649 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तारी।

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत गठित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे निरंतर कारवाही के तहत दिनांक 16.12.2020 को आज तीन अभियुक्तगणों को थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत भारत पेट्रोल पंप रिंग रोड के पास से तीन लोगों को कुल 1.649 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद चरस की कीमत लगभग 2 लाख रुपए के करीब है।

प्रभारी Anti Drugs Task Force द्वारा उप निरीक्षक विकास रावत को चरस तस्करी के धंधे में लिप्त अभियुक्तों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसमें गोपनीय सूचना मिली कि हीरामाणि जोशी रायपुर क्षेत्र में चरस का मुख्य तस्कर है और चरस की तस्करी कर रायपुर क्षेत्र में बिकवा रहा है। संकलित सूचना के आधार पर,संयुक्त टीम( स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स व थाना रायपुर पुलिस) द्वारा आज प्रातः हीरामाणि जोशी, गोकल् देव व बर्फेश्वर को कुल 1.649 किलोग्राम चरस के साथ रिंग रोड भारत पेट्रोल पंप के पास से मेस्ट्रो स्कूटी No. UK 07 DJ 4084 के साथ गिरफ्तार किया गया
अभियुक्तगणों का विवरण
1) हीरामाणि जोशी पुत्र विशंभर निवासी ग्राम पुजार थाना प्रतापनगर जिला टिहरी l हाल पता गढ़वाली कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 44 वर्ष
*कुल बरामदगी *1 किलो 24 ग्राम चरस*
2) गोकल् देव पुत्र गुणानंद निवासी ग्राम बचण् थाना घनशाली जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 43 वर्ष बरामदगी कुल 335 ग्राम चरस
3.बर्फेशवर पुत्र सुरजमणि ग्राम अमरसर थाना टिहरी गढ़वाल उम्र 44 वर्ष कुल बरामदगी 290 ग्राम चरस

पूछताछ
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से टिहरी जिले के रहने वाले है और गोकल देव अपने गाँव मे भांग उगाकर चरस तैयार करता है तथा बर्फेश्वर की मदद से देहरादून में हीरामाणि जोशी को चरस भेजता है जिसे हीरामणि जोशी रायपुर क्षेत्र में छोटी छोटी मात्रा में बेचता है। कल दिनांक 15:12 2020 को बर्फेश्वर तथा गोकल देव हीरामणि को चरस देने व पैसों का हिसाब किताब करने आए थे जिन्हें पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज चरस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रायपुर में उपरोक्त टीम द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जानकारी एकत्रित की जा रही है।

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम

एडीटीएफ एसटीएफ की टीम

1) उप निरीक्षक विकास रावत
2) कांस्टेबल दीपक चंदोला
3) कांस्टेबल दीपक नेगी

थाना रायपुर की टीम
1) उप निरीक्षक जगमोहन राणा
2) कॉन्स्टेबल राजीव राणा
3) कांस्टेबल जितेंद्र

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *