(विकास गर्ग)
धनौरी । उत्तरकाशी में तैनात सिपाही ने आज सुबह फाँसी लागकर आत्महत्या कर ली। सिपाही कोरोना ड्यूटी के दौरान हरिद्वार आया हुआ था और धनौरा गांव कैंटोनमेंट जोन में तैनात था। सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में ले लिया ओर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना पर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस और एसपी देहात एसके सिह सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी में तैनात सिपाही कोरोना ड्यूटी में हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में कैंटोनमेंट जोन पर तैनात था। सिपाही अमित पुत्र धर्मसिंह निवासी थाना झबरेड़ा ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि सिपाही का पत्नी से किसी बात को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा था।
सिपाही के परिजन सुसराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। रविवार की सुबह सिपाही का शव नत्थू राम के घेर में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।
सिपाही की आत्महत्या की सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णाराज और एसपी देहात एसके सिह भी मोके पर पहुँचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एसपी देहात एसके सिह ने बताया कि सिपाही के आत्महत्या किये जाने के कारणों की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस घटना से झबरेड़ा क्षेत्र में शोक व्याप्त हैं।
अब सवाल उठता है क्या तीन दिन बाद भी पुलिस सिपाही के आत्महत्या करने के कारणों का पता नही लगा पाई ये सवाल महकमे पर उठने लाजमी है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।