(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून । पतंजलि के संथापक बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा की घोषणा की। जिससे देश समेत पूरे विश्व के लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी।
बाबा रामदेव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल की सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा कि कोरोनिल दवा से कोरोना से संक्रमित मरीजों को सौ फिसदी 3 से 7 दिन के अंदर ठीक किया जा सकता है।
इस घोषणा के समय देश के कई जानीमानी डाॅक्टरों, अनुशंधान से जुड़े वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था। लेकिन पतंजलि को उस समय एक झटका लगा जब भारत के आयुष मंत्रालय ने फिलहाल कोरोना की कथित दवा कोरोनिल के प्रमोशन पर रोक लगा दी है।
मंत्रालय का मानना है कि अभी तक पतंजलि द्वारा किया जा रहा दावा पर कोई जांच नहीं किया है। मंत्रालय ने कहा है कि आयुर्वेदिक दवा प्रोभिजन ऑफ़ ड्रग एण्ड मैजिक रेमेडिज एक्ट-1954 के अंतर्गत आता है। इसके तहत कंपनी को दवा बाजार में उतारने या प्रमोशन से पूर्व मंत्रालय को अपने दावा का साक्ष्य और बनाने की विधि और उसके कंपोजिशन की जानकारी देनी होगी।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।