एसटीएफ/एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने बरामद की 3.5 कि0ग्राम अवैध चरस, 02अभियुक्त गिरफ्तार

(विकास गर्ग)

स्पेशल टास्क फोर्स/एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद की 3.5 कि0ग्राम अवैध चरस, 02अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादूनएसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 27-01-2021 को 3.5 किलो ग्राम अवैध चरस के साथ 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। श्री अशोक कुमार IPS, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों उनकी धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम में कुमाऊँ परिक्षेत्र में नियुक्त ADTF टीम द्वारा जनपद अल्मोड़ा के लोधिया बैरियर के पास चैकिग करते हुए 02 अभियुक्तगणों (1) पवन सिंह दानू पुत्र जीवन सिंह दानू निवासी सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर उम्र- 23 व (2) प्रताप राम पुत्र धनी राम निवासी ग्राम सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर को 3.5 किलो ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तगण बुलेट मोटरसाईकिल में उक्त नाजायज चरस तस्करी कर रहे थे । ADTF टीम द्वारा स्थानीय अल्मोड़ा पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है । दौराने गिरफ्तारी एक अभियुक्त दीवान सिंह दानू पुत्र रुप सिंह दानू निवासी ग्राम सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर फरार हो गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल संख्या UK 15B 5487 को सीज कर दिया है । फरार अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है ।


पूछताछ में अभियुक्त पवन सिंह दानू पुत्र जीवन सिंह दानू निवासी उपरोक्त ने बताया कि वह कक्षा 12 वी तक पढ़ा है तथा पूर्व में सिडकुल रुद्रपुर में काम करता था, अपने खर्चे के लिये वह इस कार्य को करने को तैयार हो गया था । यह माल वह बागेश्वर से अल्मोड़ा ले जा रहे थे । अभियुक्त प्रताप राम पुत्र धनी राम निवासी उपरोक्त ने बताया कि वह गुडगांव मे मारुति सुजुकी सैक्टर नौकरी करता था तथा अभी धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था ।


प्रभारी, एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
संपर्क: 0135-2656202

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- पवन सिंह दानू पुत्र जीवन सिंह दानू निवासी सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर उम्र- 23
2- प्रताप राम पुत्र धनी राम निवासी ग्राम सौराग पोस्ट सौराग तहसील कपकोट, बागेश्वर उम्र- 27

बरामदगी का विवरण –
1- 3.5 किलो अवैध चरस (Cannabis Sativa) (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख)
2- एक बुलेट मोटर साईकिल संख्या UK 15B 5487

गिरफ्तारी पुलिस टीमः-
01- उप निरीक्षक श्री के0जी0 मठपाल, STF उत्तराखण्ड
02- आरक्षी 152 ना0पु0 मनमोहन सिह, ADTF उत्तराखण्ड
03-आरक्षी 143 ना0पु0 प्रमोद सिंह रौतेला, ADTF उत्तराखण्ड
04-आरक्षी 57 ना0पु0 संजय कुमार, ADTF उत्तराखण्ड
05- आरक्षी 13 ना0पु0 नवीन कुमार, ADTF उत्तराखण्ड

स्थानीय अल्मोड़ा पुलिस टीम
1- क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा, श्री बीर सिंह
2- उपनिरीक्षक मोहन सिंह
3- उपनिरीक्षक सौरभ कुमार
4- आरक्षी खुशाल सिंह

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *