ठक-ठक गैग का सक्रिय अंतर्राज्यीय सदस्य मय चोरी के मोबाईल के 24 घण्टे में गिरफ्तार
(विकास गर्ग)
जनपद देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भीड़-भाड वाले चैराहो व सडको पर गाडियों के शीशे पर ठक-ठक करके चालक को अपनी बातों में उलझा के गाडी से कीमती मोबाईल व पर्स आदि चोरी करने की लगातार प्राप्त हो रही सूचना के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन व पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करके हो रही घटनाओं के अनावरण हेतु प्रभारी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
दिनांक 12.02.2021 को मातावाला बाग कट पर वादी श्री सचिन अग्रवाल पुत्र श्री ऋषि कुमार अग्रवाल निवासी- 166 बी बल्लीवाला के वाहन के शीशों को ठक-ठकाकर उनका ध्यान भटका कर दो लडको के द्वारा उनका मोबाईल फोन सैमसैंग नोट-10 कीमत करीब 75000/- रू0 चोरी कर लिया गया। उक्त घटना पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय व प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया तथा घटनास्थल व उसके आस-पास के करीब 100 से अधिक कैमरों को देखा गया। जिससे घटना में गैर राज्य के शातिर चोरो का शामिल होना प्रकाश में आया।
आज दिनांक 13.02.2021 को पंजाब भूसा स्टोर से माता वाला बाग को जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध युवक आसिफ पुत्र मुख्तयार निवासी- जलीकोटी पुरवा अहमदनगर थाना-दिल्ली गेट उम्र- 22 वर्ष को वादी के चोरी किये गये मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के द्वारा विस्तृत पूछताछ में जनपद देहरादून में विगत माह में कई घटनायें अन्य सदस्यों के साथ करना बताया तथा पूछताछ में ही थाना कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0स0- 50/2021 धारा- 379 भा0द0वि0 को भी करना बताया तथा उसी दिन 07-08 अन्य मोबाईल फोन चोरी करना भी बताया गया। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गयी घटनाओ के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त पूर्व में जनपद मेरठ से चोरी के अन्य मामलों में जेल जा चुका है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
आसिफ पुत्र मुख्तयार निवासी- जलीकोटी पुरवा अहमदनगर थाना-दिल्ली गेट उम्र- 22 वर्ष
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह कार सवार जो कि मोबाईल पर बात करते हुए गाडी चलाते है उनकी गाडियों के आगे इस प्रकार आ जाते है कि उन्हे लगे कि उनकी गलती से एक्सीडेन्ट हो गया। कार चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाला व्यक्ति अपने मोबाइल को हडबडी में कार की बगल वाली सीट में या आगे रख देता है। जिस पर हमारा दुसरा साथी दुसरी साईड से उसकी कार कार का शीशा नीचे करवाता है तथा बातों में लगा कर उसका मोबाइल व पर्स जो भी मिलता है उठा लेता है तथा जाम लगने के कारण उसको वहा से जाने को बोल देते है। हम यह घटना चैराहों व जहा गाडिया थोडी धीमे चलती है वहा करते है। चोरी के मोबाइलों के स्पेयर पार्ट आगे खरीदने वाले बेच देते है उनका प्रयोग नही करते है।
नाम पता फरार अभियुक्त-
- आजिम पुत्र तस्लीम निवासी- मकबरापुर डा0 खलील वाली गली थाना- रेलवे रोड मेरठ उत्तर प्रदेश
- सादिक पुत्र नामलूम निवासी- उपरोक्त
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0- 50/2021 धारा- 379 भा0द0वि0 थाना को0नगर। बरामद मालः-
मोबाइल – 01 अदद् सैमसंग कीमत करीब 75000 रू0
पुलिस टीमः
- पुलिस अधीक्षक,नगर श्रीमती सरिता डोभाल
- क्षेत्राधिकारी नगर, प्रथम शेखर सुयाल
- प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली शिशुपाल नेगी
- उ0नि0 राहुल कापड़ी, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक
- का0 516 राजेश