ठगी का नया तरीका ई वॉलेट के माध्यम से निकाली हजारों की राशि

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादूनवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून अजय सिंह ने बताया
1-लक्खीबाग, देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना साईबर पर शिकायत दर्ज करायी गयी कि कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनका परिचित बताकर कहा कि किसी व्यक्ति ने उनसे उधार लिया है तथा वह उसे लौटा रहा जिस हेतु आपके गूगल पे नम्बर की आवश्यकता है , जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त व्यक्ति को अपना परिचित समझते हुये उसे अपना गूगल पे नम्बर बता दिया गया , जिस पर उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को व्हटसप के माध्यम से क्यू आर कोड भेजकर उक्त क्यू आर कोड को स्कैन कर खाते में पैसे आने की बात कही गयी जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उक्त क्यू आर कोड को स्कैन किया गया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के खाते से रुपये 30000/- धोखाधडी से निकाल लिये गये ।

उक्त शिकायत की जांच उ0नि0 राजेश ध्यानी द्वारा की गयी व शिकायतकर्ता के बैंक को मेल भेजी गयी । जिससे जानकारी हुयी कि उक्त धनराशि ई-वालेट के माध्यम से निकाली गयी है तत्काल ई-वालेट नोडल से पत्राचार कर खातो को फ्रीज कराया गया है . व अज्ञात मोबाइल नम्बर की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर असम राज्य का होना पाया गया है प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा गया है । 


2-राजपुर रोड देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में शिकायत दर्ज करायी गयी कि उनके द्वारा क्विकर पर अपना मकान बेचने का विज्ञापन डाला गया था , जिसे खरीदने हेतु एक अन्जान व्यक्ति का उन्हे फोन आया व उसके द्वारा मकान खरीदने की बात कहते हुये एडवास पेमेन्ट गूगल पे के माध्यम से करने की बात कही जिस पर उनके द्वारा अपनी पत्नी का गूगल खाता नम्बर दिया गया व उसके द्वारा पैसा ट्रासफर न होने की बात कहकर क्यू आर कोड भेजने व उसे स्कैन करने की बात कहकर क्यू आर कोड भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा स्वीकार कर लिया गया , क्यू आर स्वीकार करते ही शिकायतकर्ता के खाते से 4900/- उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन धोखाधडी कर निकाल लिये गये ।

उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट द्वारा की गयी  तो शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर ज्ञात हुआ कि साईबर अपराधी द्वारा उनका पैसा पेटीएम व एयरटेल गेटवे के माध्यम से प्राप्त कर बैक खाते में डाला गया है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पेटीएम व एटरटेल गेटवे को मेल प्रेषित करते हुये उक्त गेटवे को फ्रीज कर बैक खाते व खाताधारक का विवरण प्राप्त किया गया अज्ञात मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर दूर प्रान्त उडीसा व असम का हरोना पाया गया  प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।


3-सहसपुर जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उन्हे एक अंजान नम्बर से कॉल आया जिसने उन्हे अपना परिचित बताते हुये मदद के नाम पर 29000/- रुपये ट्रान्सफर करने को कहा गया तथा उक्त धनराशि को शीघ्र वापस करने का आश्वासन दिया गया । उक्त को अपना परिचित समझकर शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया, उसके द्वारा पुनः दो बार रिक्वेस्ट भेजी गयी जिसे स्वीकार करने के कारण शिकायतकर्ता के खाते से कुल 29,000/- रुपये  निकल गये ।

उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक हिम्मत साह के द्वारा सम्बन्धित नोडल अधिकारी पेटीएम से सम्पर्क कर उक्त खाते को फ्रीज कराया गया तथा जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त पेटीएम खाता पीलीभीत उ0प्र0 का होना पाया गया तथा मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी हरियाणा का होना पाया गया । संदिग्ध के समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को भेजा जा रहा है। 
साईबर सुरक्षा टिप

कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये । 

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
सावधान रहे सर्तक रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *