भाजपा अध्यक्ष का तीसरे चरण का भ्रमण 22 फरवरी से
(विकास गर्ग)
देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेश की 70 विधान सभा क्षेत्रो के” कार्यकर्ता संवाद ” कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण का शुभारम्भ 22 फरवरी को रामनगर से करेंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनबीर सिंह चौहान ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपने 120 दिवसीय 70 विधानसभाओं में भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे चरण का भ्रमण 22 फरवरी को रामनगर विधानसभा से शुरुआत करेंगे।
। 6 दिवसीय इस दौरे में भाजपा अध्यक्ष श्री भगत रामनगर, सल्ट, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन , यमकेश्वर ऋषिकेश विधानसभाओं में प्रवास कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
श्री भगत इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। श्री चौहान ने बताया प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत 22 फरवरी को 9 बजे हल्द्वानी से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे 11 बजे से रामनगर विधानसभा की बैठक के पश्चात रामनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे ।
दूसरे दिन 23 फरवरी को 9 बजे रामनगर से सल्ट विधानसभा के देघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। यंहा 11 बजे से लेकर 4 बजे तक सल्ट विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और रात्रि विश्राम मनिला में रहेगा। 24 फरवरी सुबह 8 बजे मनिला से चौबट्टाखाल के लिए प्रस्थान करेंगे और 11 बजे चौबट्टाखाल विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के पश्चात रात्रि विश्राम सतपुली में रहेगा।
इसीप्रकार से 25 फरवरी को सुबह 9 बजे लैंसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल के लिए प्रस्थान कर 11 बजे से रिखणीखाल में लैंसडाउन विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के पश्चात रात्रि विश्राम दुगड्डा में रहेगा।
अगले दिन 26 फरवरी को श्री भगत दुगड्डा से 9 बजे यमकेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। 11 बजे से यमकेश्वर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और रात्रि विश्राम स्वर्गाश्रम में रहेगा। अगले दिन 27 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष श्री भगत 10 बजे स्वर्गाश्रम से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर 11 बजे ऋषिकेश विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।
विधान सभा वार बैठकों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष इन बैठकों में सम्बंधित विधानसभा के शक्ति केन्द्रों के सयोजकों से लेकर वर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व में मंडल से लेकर प्रदेश पदाधिकारी रहे हों जिनके पास वर्तमान में पार्टी का कोई दायित्व नही हैं ऐसे सभी वरिष्ठ लोगो को बैठकों
में बुलाया गया है।
बैठक में नगर निकायों के सभासद पार्षद विकास खंडों के कनिष्ठ ,ज्येष्ठ व प्रमुखों, सहकारी समितियों के निदेशक डीसीबी के अध्यक्ष व प्रदेश स्तरीय सहकारी समितियों के निदेशक व अध्यक्षों सहित विधायक व पूर्व विधायको को भी आमंत्रित किया गया है।
श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के विधान सभा वार बैठक से पूर्व तैयारी बैठक के लिए रामनगर व सल्ट विधानसभाओं के लिए भाजपा प्रदेश मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट व चौबट्टाखाल , लैंसडाउन एवं यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्रो की बैठकों के लिए प्रदेश सरकार में दर्जाधारी राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट व ऋषिकेश विधानसभा में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान व प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल को योजना बैठक के समन्वयकों की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री भगत के विधान सभा भ्रमण में इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश महामंन्त्री भाजपा श्री कुलदीप कुमार उनके साथ प्रवास में रहेंगे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)