बैंक का कस्टमर केयर बता कर ठगे लाखों,पढिये ये खबर

(विकास गर्ग)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया
1- जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर मकान का किराया अदा करने की बात कही गयी तथा वाट्सअप पर बारकोड भेज कर स्कैन करने को कहा गया, उक्त व्यक्ति पर विश्वास करते हुये भेजे गये बार कोड को स्कैन कर पासवर्ड डाला गया तो शिकायतकर्ता के खाते से 03 बार में कुल 60,000/- (साठ हजार) रुपये उक्त व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से निकाल लिये । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

2- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमायूं परिक्षेत्र में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने अपनी बैंक सम्बन्धी जानकारी हेतु गूगल से बैंक का कस्टमर केयर सर्च कर फोन किया गया तो उनके द्वारा बैंक खाता वैरिफाई करने हेतु एक लिंक भेजा गया। शिकायतकर्ता द्वारा विश्वास कर लिंक पर क्लिक कर अपने खाते सम्बन्धी जानकारी दर्ज की गयी तो उनके खाते से विभिन्न किस्तो मे कुल 1,90,000/- (एक लाख नब्बे हजार) रुपये उनके खाते से निकासी हो गयी। प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

3- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमायूं  परिक्षेत्र में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे एक अंजान नम्बर से कॉल आया जिसने स्वयं को Mars Enterprises से बताते हुये कच्चा माल भेजने की बात कही गयी, उक्त व्यक्तियो के मध्य सौदा तय होने पर शिकायतकर्ता द्वारा कच्चा माल मंगवाने हेतु रुपये 50,000/- (पचास हजार) बताये गये खाते मे स्थानान्तरित कर दिये गये । किन्तु उक्त व्यक्ति द्वारा न तो माल भेजा गया और नही ही पैसे वापस किये गये । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

साईबर सुरक्षा टिप

ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।

किसी अज्ञात नंबर से मैसिज में आये किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“जीवन में आगे बढते चलो, लालच को दूर करते चलो”

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *