डीएम का तहसील में औचक निरीक्षण,रजिस्ट्रार कानूनगो को कारण बताओ नोटिस


(विकास गर्ग)

देहरादून। तहसील सदर के सम्बन्ध में मिल रही शिकायतों की सत्यता को जांचने के लिए आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील में गन्दगी का अम्बार लगा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार को एक सप्ताह के भीतर यत्र-तत्र पड़ी गन्दगी को दूर करते हुए पुताई, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के कार्यों को पूरा करनें के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाजिर को खता खतौनी, खसरा आदि फाईलों के रखरखाव तथा आर-6 की लम्बित तथा इन्ट्री कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अमल दरामद की देरी से अंकन, सर्वररूम की गन्दगी, वाशरूम की दुर्दशा को लेकर नाजिर व रजिस्ट्रार कानूनगो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को सख्तरूप से हिदायत की कि वे स्वयं के बैठने, संग्रह अमीनों तथा लेखपालों की उपस्थिति के बारे में लगातार निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने डब्लू.बी.एन कक्ष में विभिन्न देयों की वसूली के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने लेखपाल कक्ष में बने पटलों में जाकर वहां पर रखे गए पत्राजादों को सही ढंग से न रखे जाने, यहां वहां गन्दगी पाये जाने पर नाराजगी जताईं।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक लेखपाल के पटल पर उसके भ्रमण एवं उपस्थिति का विवरण अंकित करने के साथ ही लेखपाल डायरी भरते हुए प्रत्येक दिन के कार्य को विवरण को जांचने निर्देश तहसीलदार को दिए। उन्होंने कहा कि यहां वहां पड़ी विभिन्न शासकीय दस्तावेजों को रखरखाव हेतु रिकार्ड रूम बनवायें, उन्होंने लोगों को जारी होने वाली खसरा खतौनियों, विभिन्न प्रमाण-पत्रों को समयबद्ध रूप से निर्गत करने के निर्देश दिए। लेखपाल कक्ष, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन कक्ष, निर्वाचन कक्ष, नजारत, आरसी पटल व विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा इन स्थानों पर फैली गन्दगी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि उनके द्वारा पुनः निरीक्षण किया जाएगा तथा गन्दगी एवं रखरखाव सही नही पाए जाने पर सम्बन्धितों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने काम्पलेक्स में आम प्रतिष्ठानों के उपयोग में लाई जा रही लिफ्ट के कार्य न करने पर तत्काल लिफ्ट को ठीक करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को जन शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसील में आए आगन्तुकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, तहसीलदार दयाराम उपस्थित रहें।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *