साईबर क्राईम के तीन मामले दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया

1- दीपनगर थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका परिचित बनकर उनके  बैंक खाते से पेटीएम के माध्यम से 25,000/- (पच्चीस हजार) रूपये की धनराशि धोखाधड़ी से निकाली गई थी। उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून से उ0नि0 हिम्मति सिंह द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित वॉलेट पेटीएम के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि 16,999/- (सोलह हजार नौ सौ नियानब्बे) रूपये वापस कराये गये । शेष धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उक्त धनराशि पेटीएम के माध्यम से झारखण्ड के भारतीय स्टेट बैंक के खाते मे जानी पायी गयी तथा अज्ञात मोबाईल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर पश्चिम बंगाल का होना पाया गया। समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को भेजा गया। 


2- जौलीग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत अंकित की गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर उन्हे अपनी बातो के झांसे मे लेकर धनराशि स्थानान्तरित कराने के एवज मे भेजे गये QR Code स्कैन करने हेतु कहा  गया जिस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा स्कैन किया गया तो उनके खाते से 25000 (पच्चीस हजार) रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी से निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह द्वारा की गई, तथा शिकायतकर्ता से प्राप्त विवरण के आधार पर सम्बन्धित पेटीएम वॉलेट एवं बैंको से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त धनराशि पेटीएम के माध्यम से हरियाणा के एच0डी0एफ0सी0 बैंक मे जाना पाया गया, जिन्हे तत्काल फ्रीज कराया गया, तथा संदिग्ध के मोबाईल नम्बरो की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी हरियाणा राज्य का होना पाया गया । समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून भेजा गया । 


3- बनियावाला थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत अंकित की गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेन्ट से बताया गया, तथा क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाईंट रिडीम कराने की बता कही गयी। उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा उसे अपना क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं ओटीपी उपलब्ध करा दिया गया, जिसके द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से 39500/- (उनतालिस हजार पांच सौ) रुपये की ऑनलाईन निकासी कर ली गयी है । उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह द्वारा की गई, तथा शिकायतकर्ता से प्राप्त विवरण के आधार पर सम्बन्धित रोजर पे एवं क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त धनराशि मध्यप्रदेश के रोजरपे वॉलट मे जानी पायी गयी, जिसे तत्काल फ्रीज कराया गया, तथा संदिग्ध के मोबाईल नम्बरो की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी मध्यप्रदेश राज्य का होना पाया गया । समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून भेजा गया । 
साईबर सुरक्षा टिप

KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें । 

किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें । 

किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।

ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।

कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“जानकार बनिये सुरक्षित रहिये”

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *