साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज किये 12 अभियोग
(विकास गर्ग)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया
1- इन्दर रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को HDFC लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी से बताकर अपनी बातो के झांसे मे लेकर पूर्व में की गयी पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान एवं उक्त पॉलिसी को रिवाइज करने के नाम पर फर्जी दस्तावेज आदि भेजकर कुल 13,54,000/- (तेरह लाख चव्वन हजार) रुपये बताये गये बैंक खातो मे जमा कराकर धोखाधड़ी की गयी । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
2- मातावाला बाग लक्ष्मण चौक थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा OLX पर बैड बेचने का विज्ञापन डाला गया जिसके सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बैड खरीदने व पेमेन्ट देने के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से QR CODE स्कैन करवाकर खाते 89000/- (नवासी हजार) रुपये धोखाधड़ी से प्राप्त कर लेना । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
3- आकाशदीप कालोनी थाना बसन्त बिहार जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को AMAZON अधिकारी बताकर लक्की ड्रॉ जीतने की बात बताते हुए शिकायतकर्ता के खाते से 51300/- (इक्यावन हजार तीन सौ) रुपये धोखाधड़ी से प्राप्त कर लेना । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
4- डोभालवाला थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को SBI मैनेजर बताकर ATM कार्ड बन्द होने ATM को पुनः चालू करने की बात बताकर शिकायतकर्ता से खाते सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर खात से 74367/- (चौहत्तर हजार तीन सौ सरसठ) रुपये धोखाधड़ी से प्राप्त कर लेना । प्रकरण में थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
5- किच्छा जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को रिलायंस कम्पनी का कर्मचारी बताते हुये रिलायंस पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने की बात कही गयी । उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये खातो में पॉलिसी के प्रीमियम के रुप मे कुल 99,000/- (नियानब्बे हजार) रुपये धोखाधड़ी से प्राप्त किया गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
6- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने फ्लिपकार्ट कम्पनी से ऑनलाईन जूतो का आर्डर किया गया था जिसे बाद मे उनके द्वारा केंसिल कर दिया गया। उसके कुछ समय पश्चात उनके द्वारा अपने पैसे वापस करने हेतु उक्त कम्पनी मे फोन किया गया तो उनके द्वारा धनराशि पूर्व मे ही उनके पेटीएम खाते में वापस करना बताया गया । इसके उपरान्त शिकायतकर्ता द्वारा गूगल से पेटीएम का कस्टमर केयर नम्बर तलाश किया गया । उक्त नम्बर पर कॉल किया गया तो उसके द्वारा स्यवं को पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये शिकायतकर्ता की धनराशि वापस प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान ANY DESK APP डाउनलोड करने हेतु कहा गया। उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा ANY DESK APP डाउनलोड कर अपने बैंक खाते सम्बन्धी विवरण अपने बैक खाते की पूर्ण डिटेल (ओटीपी/खाता नम्बर/एटीएम कार्ड नम्बर) दर्ज किया गया जिस कारण उनके खाते से रूपये 1,15,400/- (एक लाख पन्द्रह हाजर चार सौ) रुपये की धनराशि निकाल ली गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
7- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को फोनपे वॉलेट का अधिकारी बताते हुये उनके फोनपे एकाउन्ट में गिफ्ट वाउटर होना जिसे उनके द्वारा प्राप्त नही किया गया बताया गया। उक्त गिफ्ट वाउचर को रिडीम करने की प्रक्रियां के दौरान ANY DESK APP डाउनलोड करने हेतु कहा गया। उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा ANY DESK APP डाउनलोड कर अपने बैंक खाते सम्बन्धी विवरण अपने बैक खाते की पूर्ण डिटेल (ओटीपी/खाता नम्बर/एटीएम कार्ड नम्बर) दर्ज किया गया जिस कारण उनके खाते से रूपये 65,179/- (पैंसठ हजार एक सौ उनास्सी) रुपये की धनराशि निकाल ली गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
8- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को वोडाफोन-आईडिया कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुये उनके नाम पर कई सिम एक्टिवेट होना बताया गया जिस कारण उनका मौजूदा नम्बर बंद होना बताया गया। उक्त नम्बर को एक्टिवेट रखने हेतु दिये गये लिंक पर क्लिक कर रिचार्ज करने हेतु कहा गया। उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपने बैंक सम्बन्धी विवरण (ओटीपी/खाता नम्बर/एटीएम कार्ड नम्बर) दर्ज किया गया जिस कारण उनके खाते से रूपये 01,37,000/- (एक लाख सैंतीस हजार) रुपये की धनराशि निकाल ली गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
9- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने OLX पर एक्टिवा गाड़ी का ऐड देखा गया, तथा उक्त गाड़ी को खरीदने हेतु विज्ञापन पर दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा स्वयं को भारतीय सेना मे कार्यरत होना तथा ट्रांसफर अन्यत्र होना बताया गया। गाड़ी का सौदा तय होने पर संदिग्ध द्वारा गाड़ी को भारतीय सेना के कोरियर/डाक सेवा के माध्यम से भेजने की बात कही गयी तथा कोरियर चार्ज, बीमा एवं अन्य टैक्स के रुप मे कुल 90,000/- (नब्बे हजार) रुपये धोखाधडी से शिकायतकर्ता से प्राप्त कर ठगी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
10- सितारंगज जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्होने फेसबुक पर 20 लाख रुपये का लोन दिये जाने का एड देखा गया, लोन लेने हेतु विज्ञापन पर दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया। उक्त व्यक्ति द्वारा लोन दिये जाने के एवज में रजिस्ट्रेशन फीस, एवं अन्य टैक्स के रुप मे कुल 56,658/- (छप्पन हजार छः सौ अठावन) रुपये धोखाधडी से शिकायतकर्ता से प्राप्त कर ठगी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
11- किच्छा जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाउं परिक्षेत्र को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपनी कम्पनी के नाम पर मुम्बई स्थित ब्रांच से ऑनलाईन खाता खुलवाया गया था । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके ऑनलाईन बैंक खाते को हैक कर उनके खाते से 1,60,000/- (एक लाख साठ हजार) रुपये धोखाधडी से विभिन्न खातो में स्थानान्तरित कर ठगी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
12- रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर निवासी व्यक्ति थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर उनको अपना रिश्तेदार बताते हुये, उनके खाते मे ऑनलाईन पैसे जमा कराने की बात कही गयी । उक्त पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट को स्वीकार किया गया जिस कारण उनके खाते से 75000/- (पिछत्तर हजार) रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
साईबर सुरक्षा टिप
किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
किसी भी रूप में संदेश पर प्रतिक्रिया(कमेन्ट आदि) देने से पहले उसे परख लें (जैसे ई-मेल, एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर)।
किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।
किसी भी अन्जान व्यक्ति/महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
“साइबर अपराधों से बचने का एक ही उपाय सावधानी और जागरूकता”