(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार 4339 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 49 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 29 हजार पार हो गई है। आज 1179 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
प्रदेश में अब तक 1 लाख 42 हजार 349 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 7 हजार 450 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 29949 पहुंच गई है। अब तक 2021 मरीजों की मौत हो चुकी है।
बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी इस बार धाम के कपाट खुलने से दो सप्ताह पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। फिलहाल रावल एकांतवास में रहेंगे। उन्होंने ऋषिकेश में कोरोना का टीका भी लगवा लिया है। धाम के कपाट 18 मई को सुबह सवा चार बजे खोले जाएंगे। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रावल के समय पर उत्तराखंड न पहुंचने से यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी रही।
इस बार भी कोरोना संक्रमण फिर से बढ़नेे लगा है, जिसे देखते हुए बदरीनाथ धाम के रावल समय से पहले ही उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वे बुधवार को देहरादून पहुंच गए थे और मई माह में जोशीमठ पहुंच जाएंगे। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी देहरादून पहुंच गए हैं। उन्होंने ऋषिकेश में कोरोना का पहला टीका भी लगवाया है और फिलहाल वे एकांतवास में रहेंगे। बदरीनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रावल के मई माह के पहले सप्ताह तक जोशीमठ पहुंचने की उम्मीद है।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)