शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज

 

(संवाददाता NewsExpress18)

देहरादून । थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत वादिनी के द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि उसकी अप्रैल माह वर्ष 2017 में योगेश कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी नगला पट्टी चवहरा साथनी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी इस मध्य दोनों की फोन के माध्यम से बातें होने लगी एवं योगेश द्वारा वादिनी को बताया गया कि में सेना में नियुक्त होना बताया।

इसी के चलते योगेश कई बार देहरादून वादिनी से मिलने आया एवं शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, वादिनी द्वारा शादी करने को लेकर जब योगेश उपरोक्त से कहा गया तो योगेश के द्वारा पहले तो टालमटोल की गई, इसके पश्चात वादिनी के द्वारा जब लगातार योगेश से शादी की बात कहीं गई तो योगेश के द्वारा वादिनी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया एवं वादिनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई ।

जिस संबंध में थाना प्रेमनगर पर वादिनी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 106/20 धारा 376, 504, 506 भादवी बनाम योगेश कुमार पंजीकृत किया गया ,जिसकी तफ्तीश प्रचलित है ।

NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *