(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब रोज़ाना तीन लाख के पार जाने लगा है. हॉस्पिटल्स में बेड नहीं मिल रहे और लोग इतने डरे हुए हैं कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल भाग रहे हैं, लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स बार बार कह रहे हैं कि सभी पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट होने की ज़रूरत नहीं है. अगर आप कोरोना से हल्के रूप से संक्रमित हुए हैं, तो घर पर ही रहकर और कुछ बातों को ध्यान देकर जल्दी रिकवर हो सकते हैं. घर पर इलाज करवाते समय आपको क्या करना है, क्या नहीं? आइये जानते हैं।
पहचानें कोरोना के लक्षण-अगर आपको सर्दी-जुकाम है, फीवर आ रहा है, थकान सिरदर्द और बदन दर्द की शिकायत है,गले में खराश है, लगातार खांसी आ रही है, मुंह का स्वाद और सूंघने की क्षमता खत्म हो गई है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है.ये या इनमें से कोई भी लक्षण नजर आएं तो आपको कोरोना हो सकता है।
खुद को आइसोलेट करें-अगर इनमें से कोई लक्षण आपको खुद या किसी फैमिली मेम्बर में दिखाई दें, तो सबसे पहले खुद को या जिसमें भी ये लक्षण नजर आएं, उन्हें फौरन आइसोलेट करें, क्योंकि हो सकता है आपको कोरोना हो।
टेस्ट करने में देर न करें-कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाने में देर न करें. आम सर्दी-जुकाम या फीवर होगा, ये सोचकर कुछ दिन इंतज़ार करनेवाला रवैया बिल्कुल न अपनाएं. ध्यान रखें, बीमारी का जल्दी पता चलने पर आप तो किसी तरह के कॉम्प्लिकेशन्स से बचेंगे ही, दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे।
पैनिक न हों-अगर आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो पैनिक न हों. अपने डॉक्टर से बात करें. अगर आपको कोरोना के हल्के लक्षण हैं तो आपको किसी खास तरह के ट्रीटमेंट की ज़रूरत नहीं है. आप घर पर रहकर ही ठीक हो जाएंगे. बस अपने डॉक्टर के संपर्क में बने रहें।
सेल्फ आइसोलेशन में कैसे रहें? अगर आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो ऐसे ऐसे कमरे में रहें, जिसमें प्रॉपर वेंटिलेशन हो और जो हवादार हो.- खुद के बर्तन, टॉवल और संपर्क में आनेवाली सारी चीजें अलग कर लें. ध्यान रखें कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की कोई भी चीज़ किसी के साथ भी शेयर न करें.- न खुद उस कमरे से बाहर जाएं और न ही फैमिली के किसी भी मेम्बर को अपने कमरे में न आने दें.
– ज्यादा से ज्यादा रेस्ट करें. हेल्दी डायट लें और डॉक्टर के संपर्क में बने रहें.
– डॉक्टर की सलाह पर समय समय पर अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहें.
– मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार
आइसोलेशन पीरियड कम से कम 14 दिनों का होना चाहिए. इस बारे में में अपने डॉक्टर से सलाह लें.
– आइसोलेशन में रहते हुए भी सभी जरूरी एहतियात बरतें. मास्क लगाएं, खांसते या छींकते वक्त मुंह पर रुमाल या टिश्यू पेपर जरूर रखें, समय-समय पर हाथ धोते रहें.
बाथरूम शेयर न करें
– सेल्फ आइसोलेशन में हैं तो अलग बाथरूम का इस्तेमाल करें. कोविड पॉजिटिव का बाथरूम कोई और यूज़ न करे.
– बाथरूम के क्लीननेस का ख्याल रखें.
– खासकर अगर घर में एक ही बाथरूम है और उसे परिवार के सभी सदस्य इस्तेमाल करते हैं तो कोशिश करें कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल के बाद बाथरूम को अच्छे से सैनिटाइज करें, ताकि दूसरे लोगों को संक्रमण का खतरा न हो.
कब जाएं हॉस्पिटल?
अगर ये लक्षण दिखाई दें तो घर में रहने की गलती न करें. अगर निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो फौरन डॉक्टर से कांटेक्ट करें और अगर वो कहें तो हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएं.
– सांस लेने में दिक्कत
– ऑक्सीजन लेवल कम होना
– सीने में दर्द होना
– होठों का नीला पड़ जाना
ये लक्षण दिखें तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.in@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं या हमारे फेसबुक पेज newsexpress18 को भी फॉलो कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही
…………………………………….
NewsExpress18 प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल को आवश्यकता है,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल,झारखंड आदि प्रदेशो में प्रदेश ब्यूरो,जिला ब्यूरो, संवाददाता की संपर्क करें।
विकास गर्ग,चैयरमेन/संपादक
फोन-9760620131,8192921007
………………………………….
न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित सभी लेखों विचारों व समाचारों से संपादक का सहमत होना अनिवार्य नहीं है इसके लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी होगा (समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र देहरादून होगा)