(संवाददाता NewsExpress18)
देहरादून। डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी मंडल धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आज 12 बजे सिमरन गेस्ट हाऊस में मंडल अध्यक्ष श्रीमति पूनम ममगई जी के नेतृत्व में युवा मोर्चा की बरचुअल रैली की गए इस रैली में यूवा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिसके प्रभारी मयंक शर्मा को बनाया गया था, उसके बाद धर्मपुर विधान सभा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अध्यक्ष श्रीमति पूनम ममगई के मार्ग दर्शन में बरचुअल रैली की गई इस रैली की मुख्य वक्ता मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने की और यह रैली मंडल के सभी बूथ पे हुए ।
१- अनुज वालिया जी -अम्बेडकर भवन
२- दया राम जी -साईं निवास
3-श्रीमती जयश्री सज्वान -पित्थुवाला
4-ईश्वर सिंह नेगी जी -आशरोड़ी
5- दीपक नेगी -भारू वाला
6- जितेंद्र रावत जी ( मोहब्बेवाला)
7- सुनील जी एवं मंजू तनवाल जी ( कैंट)
8- कुमार भास्कर जी (हरभज वाला)
9- रोहित कुमार(ऋषि विहार)
10- राजेश कुमार (हरभज वाला पाल मोहल्ला)
11- प्रकाश गैरोला(तुनतोवाला)
जिसमें धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट,मंडल अध्यक्ष मति पूनम ममगई,प्रभारी नीटू कंबोज, रोहित कुमार, जय श्री सजवाण, अनुज वालिया एवं भाजपा परिवार उपस्थित रहे।
NewsExpress18 प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है।www.newsexpress18.in में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें newsexpress18.ddn@gmail.com या vikas.gargddn@gmail.comपर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 9760620131 (संपादक विकास गर्ग) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यह न्यूज़ साईट है कोई इंक्वायरी नंबर नही